बिना मेहनत पहननी है साड़ी, तो रेडी टू वियर के ये 8 ऑप्शन है आपके लिए
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेडी टू वियर रफल साड़ी
रफल्स इन दिनों ट्रेंड में हैं, और रेडी टू वियर रफल साड़ियां फैशन-फॉरवर्ड लुक के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हैं। इन साड़ियों में रफल्स का आकर्षण आपको और भी ग्लैमरस दिखाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट रेडी टू वियर साड़ी
फ्लोरल डिज़ाइन की साड़ियां कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। रेडी टू वियर फ्लोरल प्रिंट साड़ी आपको एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देती है। आप कुछ इसतरह की साड़ी खरीद सकती हैंं।
Image credits: social media
Hindi
प्लीटेंड रेडी टू वियर साड़ी
प्लीटेंड रेडी टू वियर साड़ी भी आपको एक एलिगेंट लुक देती है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साटन स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी
अगर आप साड़ी में गाउन लुक भी पाना चाहती हैं तो फिर स्लिट कट रेडी टू वियर साड़ी चुनें। मलाइका अरोड़ा की रेड कलर की साटन साड़ी को देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन रेडी टू वियर साड़ी
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए प्लेन रेडी टू वियर साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे आप ऑफिस, कैजुअल इवेंट्स या हल्के फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी
अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो लॉन्ग स्कर्ट स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी एक बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल विकल्प है। शिल्पा की तरह साड़ी आप भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क रेडी टू वियर साड़ी
अगर आप किसी खास मौके के लिए स्टाइलिश डिज़ाइनर साड़ी ढूंढ रही हैं, तो रेडी टू वियर की ये सीक्वेंस वर्क साड़ी बेस्ट है। इस तरह की साड़ी आपको भड़कीला लुक देगी।