Hindi

दिवाली पर दिल होगा फिदा ! साड़ी संग चुनें Falaq Naaz सी 5 Hairstyle

Hindi

फलक नाज हेयर स्टाइल

फलक नाज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के कायल है। ऐसे में इस बार हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल लाये हैं जो रिक्रिएट दिवाली पर किया करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी लेयर कर्ल

मीडियम बालों को मिनिमल लुक देते हुए फलक नाज की ये हेयर स्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने वेलवेट सूट को हैवी कर्ल के साथ पेयर किया है। बॉलो में वॉल्यूम हैं तो हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ओपन हेयर

साड़ी के साथ अक्सर जूड़ा बनाती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए फलक नाज की सिंपल ओपन हेयर चुनें। इसके लिए हेयर स्प्रे से बालों को बाउंसी लुक देते हुए राइड साइड पर रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

वेवी कर्ल हेयर स्टाइल

इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ फलक नाज की वेवी कर्ल हेयर स्टाइल गजब लुक दे रही है। ये हेयर स्टाइल उन महिलओं पर ज्यादा प्यारी लगेगी जिनके बाल मल्टी स्टेप पर कटे हों। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयर स्टाइल विद परांदा

फलक नाज ने नेट के सात हैवी हेयर स्टाइल चुनें। उन्होंने लूज ब्रेड लेज के साथ बनाई है,जबिक बॉटम में हेयर एसोसिरीज लगाई है। जो यूनिक लगने के साथ बालों को गॉर्जियस लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शोल्डर कट हेयर स्टाइल

शोल्डर कट हेयर स्टाइल साड़ी- लहंगे के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी प्यारी लगती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे हेयर स्टइाइल को रिक्रिएट करें। 

Image credits: instagram

हीरे जैसा शाइन करेगा फेस, 10 रु इस चीज को करें यूज और बने ब्यूटी QUEEN

जगमग दिवाली की रौनक बनेंगी आप! पहनें Krystl Dsouza से 8 Earrings

फैशन में करें बदलाव, चूड़ी-कंगन की जगह आजमाएं Gold Bangle Bracelets

सास- मां मिलकर करेंगी तारीफ, सीक्वेन आउटफिट में करें Janhvi सा Makeup