दिवाली पर दिल होगा फिदा ! साड़ी संग चुनें Falaq Naaz सी 5 Hairstyle
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
फलक नाज हेयर स्टाइल
फलक नाज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के कायल है। ऐसे में इस बार हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल लाये हैं जो रिक्रिएट दिवाली पर किया करें।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी लेयर कर्ल
मीडियम बालों को मिनिमल लुक देते हुए फलक नाज की ये हेयर स्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने वेलवेट सूट को हैवी कर्ल के साथ पेयर किया है। बॉलो में वॉल्यूम हैं तो हेयर स्टाइल बेस्ट रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ओपन हेयर
साड़ी के साथ अक्सर जूड़ा बनाती हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए फलक नाज की सिंपल ओपन हेयर चुनें। इसके लिए हेयर स्प्रे से बालों को बाउंसी लुक देते हुए राइड साइड पर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी कर्ल हेयर स्टाइल
इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ फलक नाज की वेवी कर्ल हेयर स्टाइल गजब लुक दे रही है। ये हेयर स्टाइल उन महिलओं पर ज्यादा प्यारी लगेगी जिनके बाल मल्टी स्टेप पर कटे हों।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड हेयर स्टाइल विद परांदा
फलक नाज ने नेट के सात हैवी हेयर स्टाइल चुनें। उन्होंने लूज ब्रेड लेज के साथ बनाई है,जबिक बॉटम में हेयर एसोसिरीज लगाई है। जो यूनिक लगने के साथ बालों को गॉर्जियस लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शोल्डर कट हेयर स्टाइल
शोल्डर कट हेयर स्टाइल साड़ी- लहंगे के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी प्यारी लगती है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इसे हेयर स्टइाइल को रिक्रिएट करें।