दिवाली पर बंपर बचत! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स से करें सस्ते में शॉपिंग
Other Lifestyle Oct 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ये हैं दिल्ली की सस्ती मार्केट
दिवाली की तैयारी में हैं? दिल्ली के इन 5 बजट-फ्रेंडली मार्केट्स में सस्ते दामों पर मिलेंगे कपड़े, गहने, लाइट्स, डेकोरेशन, और भी बहुत कुछ! जानिए कहाँ से करें सबसे अच्छी शॉपिंग।
Image credits: Pinterest
Hindi
सदर बाजार दिल्ली
सदर बाजार दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है, जहां आप ज्वेलरी, चूड़ी, कंगन, सजावट की चीजें, लाइट्स, दीये, पूजा का सामान और गिफ्ट आइटम्स बहुत सस्ते दामों पर पा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
भागीरथ पैलेस मार्केट (चांदनी चौक)
यह इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइट्स का सबसे बड़ा मार्केट है। दिवाली पर विशेष लाइट्स, एलईडी स्ट्रिप्स, और डेकोरेटिव लाइटिंग की ढेरों वैरायटी मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नीमराणा बाजार
यह बाजार खूबसूरत फूलों, टेबल डेकोर, और घर सजावट के सामान के लिए जाना जाता है। दिवाली की सजावट के लिए यहां से होलसेल में खरीदारी किफायती साबित होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
खारी बावली
खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार है। दिवाली पर यहां से आप सूखे मेवे, मिठाइयां, और विभिन्न प्रकार के मसाले होलसेल रेट में खरीद सकते हैं।
Image credits: Meta aI
Hindi
लाजपत नगर मार्केट
इस मार्केट में दिवाली के लिए कपड़े, गहने, और होम डेकोर आइटम्स का अच्छा कलेक्शन मिलता है। यह बाजार एथनिक वियर और पार्टीवेयर खरीदने के लिए बहुत ही पॉपुलर है।