यंग गर्ल्स और 30 प्लस वुमन्स यदि नोहा फतेही जैसा फिगर दिखाना चाहतीं हैं तो उनकी तरह टाइट फिटिंग वाली ड्रेसेस कैरी करें, एकदम झक्कास लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही की चमकीली ड्रेस
नोरा फतेही सी गोल्डन चमकीली ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर आप अपना शानदार फिगर फ्लॉन्ट कर सकतीं हैं। इससे आपका लुक एकदम हटकर लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही सी शॉर्ट फिट ड्रेस में बॉसी लुक
बॉसी लुक चाहिए तो ऑफिस गोइंग गर्ल्स नोरा फतेही जैसा क्लासी शॉर्ट और टॉप कैरी कर सकतीं हैं। ऑफिस में सब आपकी तारीफ करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही सा लैगकट आउटफिट
यदि आप नाइट पार्टी में खुद को सबसे अलग दिखाना चाहतीं हैं तो आपको नोरा फतेही जैसी लैगकट हॉट ड्रेस स्टाइल करना चाहिए। ये आउटफिट आपको पार्टी की शान बना सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही सा क्लासी लुक
गर्ल्स पार्टी की शान बनने के लिए नोरा फतेही सी क्लासी ड्रेस कैरी करें। टू पीस वाली हॉट टाइट फ्रील वाली ड्रेस आपके लुक और ज्यादा स्टाइलिश बना देगी।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही सी बैकलेस टाइट ड्रेस
यदि आप वेकेशन पर जा रही है और समुंदर किनारे एन्जॉय के लिए आउटफिट के बारे में सोच रही हैं तो शानदार ऑप्शन है। आप नोरा फतेही जैसी बैकलेस ड्रेस कैरी कर सकतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नोरा फतेही जैसी ऑफ शोल्डर ड्रेस
अपने लुक को और ग्लैमरस दिखाना चाहतीं हैं तो नोरा फतेही सी ऑफ शोल्डर फ्रील वाली गाउन कैरी सकतीं हैं। आपके लुक की सब तारीफ करेंगे।