Hindi

भूल जाएंगी गोल्ड जूलरी, जब हाथों पर पहनेंगी ये अफगानी रिंग्स

Hindi

ट्रेंडी अफगानी जूलरी

गोल्ड से लेकर सिल्वर तक बाजारों में ज्वेलरी की अनेकों वैरायटी मिल जाएंगी लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाह रही हैं तो इस बार अफगानी ज्वेलरी वॉर्डरोब में शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइस्ड फ्लोरल रिंग

अफगानी पैटर्न पर तैयार ये ऑक्सीडाइस्ड फ्लोरल रिंग के आगे गोल्ड रिंग भी फींकी पड़ जाएगी। इसे पहनने के बाद न तो चूड़ी-कंगन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर घुंघरू रिंग

ये रिंग यूनिक के साथ शानदार लुक दे रहा है। आप सूट या फिर फंकी एथनिक आउटफिट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ ऐसी एडजेस्टबल सिल्वर घुंघरू रिंग स्टाइल सुर्खियां बंटोर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर लोटस रिंग

हाथों में जूलरी ऐसी पहननी चाहिए जो दूर से फ्लान्ट हो। आप गोल्ड रिंग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार अफगानी सिल्वर लोटस रिंग चुनें, ये हाथ को कवर करती हैं जो बहुत प्यारी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक सिल्वर रिंग

जो महिलाएं ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो वह इस तरह की एंटीक सिल्वर रिंग वियर कर सकती है। ये अन्य अंगूठियों के मुकाबले थोडी ओवरसाइस्ड होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अफगानी सिल्वर बोहो रिंग

सिल्वर ब्रेसलेट के साथ हाथफूल स्टाइल बोहो सिल्वर रिंग दी गई है। ये फेस्टिव सीजन में गजब लुक देगी। आप इसे किसी भी सोबर आउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500 रु में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक अफगानी रिंग

जोधपुरी सिल्वर कंगन के साथ छत्र स्टाइल पर अफगानीरिंग दी गई है जो बहुत ज्यादा अट्रेक्टिव है। अगर आप हैवी जूलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे च्वाइज बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

दिवाली पर बंपर बचत! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स से करें सस्ते में शॉपिंग

दिखाना है नोरा फतेही जैसा यूनिक फिगर, ट्राई करें 8 फिटिंग ड्रेस

पुरानी बनारसी+सिल्क साड़ी आएगी काम, 500₹ में बनवाएं आलिया भट्ट से सूट

फेस्टिव सीजन में दिखाएं राजसी ठाठ, लहरिया साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज