Hindi

जरी-भारी एंब्रॉयडरी छोड़ अपनाएं फेदर साड़ी, महफिल में दिखेंगी सबसे खास

Hindi

उर्फी जावेद की फेदर साड़ी

उर्फी जावेद अबू जानी संदीप खोसला की आइवरी फेदर साड़ी में कमाल नजर आईं। साड़ी में पंख जैसे डिजाइन को पल्ले में सजाया गया। पर्ल केप ब्लाउज संग आप भी फेदर लुक वाली साड़ी पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क पीच कलर साड़ी

प्लेन साड़ी के पल्ले में नीचे की तरह फेदर लुक लिए साड़ी कॉकटेल पार्टी की शान बन सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ आपको सीक्वेन ब्रालेट ब्लाउज पहनने चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन साड़ी में फेदर लुक

आप नेट की सीक्वेन साड़ी में फेदर लुक चूज कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में खासियत पल्लू में हल्का या फिर भारी फेदर वर्क होता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से साड़ी चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट फेदर साड़ी

आपको परी जैसा लुक चाहिए तो व्हाइट फेदर साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ में एब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज पहन सजें। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो फेदर साड़ी

फेदर साड़ियों के ज्यादा ऑप्शन आपको नेट या फिर साटन साड़ियों में मिलेंगे। नेट की सिंपल साड़ी खरीदने के बजाय अबकी बार आप कुछ फेदर साड़ी का ऑप्शन पसंद करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में फेदर वर्क

अगर आपको ट्रांसपेरेंट साड़ियां पहनना पसंद है तो नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में फेदर वर्क चुनें। आप चाहे तो फुल स्लीव ब्लाउज की आस्तीन में भी फेदर टच दे सकती हैं। 

Image credits: social media

50रु का गोटा लगाएं और डिजाइनर सूट पाएं! इस Diwali बनवाएं किफायती Suits

भूल जाएंगी गोल्ड जूलरी, जब हाथों पर पहनेंगी ये अफगानी रिंग्स

दिवाली पर बंपर बचत! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स से करें सस्ते में शॉपिंग

दिखाना है नोरा फतेही जैसा यूनिक फिगर, ट्राई करें 8 फिटिंग ड्रेस