Hindi

ब्लाउज का रंग रहेगा चटख, इन चीजों से करें Cotton Blouse की धुलाई

Hindi

कॉटन ब्लाउज धुलाई के ट्रिक्स

कॉटन ब्लाउज का रंग फीका न पड़े और वह लंबे समय तक नया लगे, इसके लिए पहली बार धुलाई में इन घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और नमक

ठंडे पानी में 1-2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच नमक मिलाएं। अपने कॉटन ब्लाउज को इसमें आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें। यह रंग को ब्लाउज में लॉक करने में मदद करेगा और कलर फीका नहीं होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नींबू का रस

पहली धुलाई के लिए पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और ब्लाउज को इसमें डुबोकर रखें। यह ब्लाउज के रंग को प्रिजर्व करने में मदद करेगा।

Image credits: freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और ब्लाउज को भिगो दें। इससे कपड़े का रंग चमकदार बना रहेगा और रंग नहीं निकलेगा।

Image credits: social media
Hindi

उल्टा करके धोएं

पहली धुलाई से पहले कपड़े को अंदर की तरफ पलटकर धोएं। इससे कपड़े का रंग लंबे समय तक अच्छा बना रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

हल्का डिटर्जेंट

कॉटन कपड़े पर अधिक केमिकल्स वाले डिटर्जेंट का उपयोग न करें। हल्के डिटर्जेंट से ही कपड़े धोएं।

Image credits: instagram go unique
Hindi

हवा में सुखाएं

कपड़ों को ड्रायर में सुखाने के बजाय हवा में हल्की धूप में सुखाएं। इससे कपड़ों का निखार पहले जैसा बना रह सकता है। कपड़ों को सीधे धूप में न सुखाएं, इससे रंग फीका पड़ सकता है।

Image credits: pinterest

जरी-भारी एंब्रॉयडरी छोड़ अपनाएं फेदर साड़ी, महफिल में दिखेंगी सबसे खास

50रु का गोटा लगाएं और डिजाइनर सूट पाएं! इस Diwali बनवाएं किफायती Suits

भूल जाएंगी गोल्ड जूलरी, जब हाथों पर पहनेंगी ये अफगानी रिंग्स

दिवाली पर बंपर बचत! दिल्ली के इन 5 मार्केट्स से करें सस्ते में शॉपिंग