Hindi

दिवाली पर दिखेगा जलवा ! चुनें Raveena Tandon की बेटी से आउटफिट

Hindi

मां रवीना को मात देती राशा ठडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी खूबसूरती में मां को कड़ी टक्कर देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए रवीना के लाडली का आउटफिट कलेक्शन लाये हैं जिसे यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट विद ब्लाउज

एथनिक वियर में लहंगे की बजाय आप राशा ठथानी सी डिजाइनर स्कर्ट को प्लेन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं, ये ओवर लुक भी नहीं लगती है। राशा ने जूलरी-मेकअप सोहर रखा है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क लहंगा

अगर लहंगा पहनने का प्लान है तो वाइब्रें कलर की बजाय राशा सा पेस्टल मल्की थ्रेड लहंगा ट्राई करें, एक्ट्रेसने इसे मैचिंग ब्लाउज संग कैरी किया पर आप लहंगे संग कंट्रास्ट ब्लाउज जोड़े। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर रफल साड़ी

यंग गर्ल्स साड़ी पहनना पसंद करती हैं अगर आप भी साड़ी लवर हैं तो इस बार लुक में वेस्टर्न टच देते हुए रेडी टू वियर साड़ी चुनें। बाजार में इस साड़ी की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

फ्लोरल पैर्टन पर राशा ठडानी ने पैंट-ब्लाउज और श्रग कैरी किया है। आप भी एथनिक से हटकर कुछ ट्राई करना चाह रही हैं तो इस ड्रेस से इस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो विद ब्लाउज

बनारसी फैब्रिक पर राशा का ब्लैक प्लाजो विद ब्लाउज रॉयल लुक दे रहा है। इस दिवाली पर कुछ डिफरेंट पहनने का प्लान है तो इससे बेहतर से कुछ नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी लहंगा

राशा ठडानी का ये लहंगा रॉयल लुक दे रहा है। आप इसे फेस्टिव सीजन के साथ शादी-पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। 

Image credits: instagram

शादी के बाद पहली दिवाली होगी खास, पहनें Dhanashree Verma से 8 लहंगे

बुआ और दादी भी पूछेंगी मतलब, लाडली के लिए 'U' से चुनें 20 अनोखे नाम

'अनुपमा' की बहू किंजल के स्टेटमेंट नेकलेस, साड़ी-लहंगा पर करें ट्राई

2K में पाएं हीरे सी चमक ! Keerthy Suresh के साड़ी लुक देख कहेंगी WOW