Hindi

Raveena Tandon से नहीं लगेंगी कम, लंबी लड़कियां ऐसे करें Suit Styling

Hindi

जरदोजी वर्क फुल लेंथ अनारकली

एक ही कलर के ऐसे अनारकली सेट को कहीं भी स्टाइल किया जा सकता है। रवीना ने इस लुक को हेवी झुमकों से कंप्लीट किया है। फुल लेंथ अनारकली लंबी हाइट में एलिगेंस ऐड करते हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

गोटा वर्क आइवरी प्लाजो सेट

रवीना का ये फुल स्लीव्स गोटा वर्क आइवरी प्लाजो सेट भी शानदार चॉइस है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। आप भी इस सूट पीस आइडिया को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

सीक्विन गरारा सूट सेट

फुल सीक्विन वर्क कुर्ता और गरारा के साथ रवीना ने लुक को कंप्लीट किया है। ये लुक किसी भी खास मौके पर स्टाइल किया जा सकता है। साथ ही गरारा हमेशा लंबी गर्ल्स पर ही ज्यादा खिलते हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

मोनोक्रॉम ब्लैक कुर्ता-पैंट सूट

लंबी लड़कियों पर इस तरह के मोनोक्रॉम सूट सेट बहुत सुंदर लगते हैं। गुजराती पैटर्न वाला ये कुर्ता-पैंट सेट आप जूलरी और गजरे के साथ लुक को स्पेशल बनाने के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड गोटा वर्क शरारा

गोटे से सजे इस प्योर एथनिक कॉटन प्रिंटेड शरारा में रवीना का लुक कंफर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी। ऐसे सूट लंबी गर्ल्स को कमाल की अपीयरेंस देते हैं और स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

फ्

गोटे से सजे इस प्योर एथनिक यलो और पीच कलर के कॉटन प्रिंटेड शरारा में रवीना का लुक कंफर्टेबल भी है और स्टाइलिश भी।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी कलीदार सूट

रवीना की तरह ऐसा गोल्डन जरी वाला कलीदार फ्लोरलेंथ कुर्ता और कंट्रास्ट दुपट्टा किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में अच्छा दिखेगा। साथ ही ये लंबी गर्ल्स को बैलेंस लुक देता है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

गोल्डन शरारा सूट

मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए इस बेल्ट वाले वी नेक गोल्डन कुर्ते के साथ शरारा और दुपट्टे में रवीना का ये लुक पार्टी परफेक्ट है। लंबी गर्ल्स पर शॉर्ट कुर्ता शरारा स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

हैवी अनारकली दुपट्टा सेट

रवीना की तरह ऐसा हेवी अनारकली दुपट्टा सेट भी शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। एक्ट्रेस की ये ड्रेस डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से ली गई है। आप भी ऐसा पीस चुनें।

Image credits: Raveena Tandon/instagram

दिवाली में बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, 7 Hair Straightener पर बंपर छूट

Diwali Cleaning Tips: चूहों से हुए परेशान, 7 किचन हैक आएंगे काम

गमले में डालें ये एक फ्री की चीज, फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

दिवाली पर दिखेगा जलवा ! चुनें Raveena Tandon की बेटी से आउटफिट