Hindi

50+में भी ढाहेंगी कहर, Raveena tandon सी 8 साड़ी की करें खरीदारी

Hindi

ऑरेंज साड़ी विद जैकेट

खूबसूरत गोल्डन कढ़ाई से सजे ऑरेंज साड़ी पर रविना टंडन ने मैचिंग जैकेट पहना है। 50 की उम्र में पहुंच चुकी अदाकारा का यह लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है।आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेटेंड ट्रांसपेरेंट साड़ी

‘जिद्दी' मूवी की अदाकारा के इस लुक को देखकर किसी का भी दिल फिसल सकता है। रेड कलर की प्लेटेंड ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

पारंपरिक कांजीवरम साड़ी, भारी बॉर्डर और सिल्क के साथ, एकदम रॉयल फील देती है। इसे पहनकर आप किसी भी शादी या त्योहार में अलग नज़र आ सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो एंड ग्रे जॉर्जेट साड़ी

हल्की और ईज़ी-टू-कैरी जॉर्जेट साड़ियां होती हैंथ रविना ने येलो एंड ग्रे मिक्स जॉर्जेट साड़ी पहनी हैं। जिसमें वो बेहद ही हसीन लग रही हैं। किसी भी आउटिंग के लिए साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

चॉकलेट कलर की बूटी साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक की चॉकलेट कलर की बूटी साड़ी में रविना गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। दाम की बात करें तो 3 हजार के अंदर साड़ी आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे लिनेन साड़ी

कूल और कंफर्टेबल लुक पाना है तो फिर रवीना टंडन के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ग्रे कलर की लिनेन साड़ी के साथ अदाकारा ने हैवी ईयरिंग्स पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

चौड़े बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी

चौड़े बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में रवीना हसीन लुक दे रही हैं। यह साड़ी अपनी शीर और एलिगेंट लुक के कारण काफी ट्रेंड में रहता है। आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

बार-बार नीचे नहीं खिसकेगा कॉर्सेट ब्लाउज, फ्री होकर पहनने के 10 Hacks

Raveena Tandon से नहीं लगेंगी कम, लंबी लड़कियां ऐसे करें Suit Styling

दिवाली में बढ़ाएं बालों की खूबसूरती, 7 Hair Straightener पर बंपर छूट

Diwali Cleaning Tips: चूहों से हुए परेशान, 7 किचन हैक आएंगे काम