Hindi

सिल्क नहीं दिवाली पर बनारसी लहंगा में करें लक्ष्मी पूजा, चमकेगा रूप

Hindi

डिजाइनर बनारसी लहंगा

इस दिवाली सिल्क या फिर जरी वर्क के लहंगा की जगह बनारसी लहंगा पहन लक्ष्मी पूजा करें, इससे आपका रूप एकदम खिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

दिवाली पूजा के लिए पीला बनारसी लहंगा

पूजा या फिर तीज-त्यौहार पर पीला रंग के कपड़े पहने का रिवाज हैं। दिवाली पूजा में भी आप पीले रंग का बनारसी लहंगा लाल ब्लाउज के पहन सकतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेहंदी कलर में बनारसी लहंगा

डार्क मेहंदी कलर का बनारसी लहंगा भी इस दिवाली आपको क्लासी लुक दे सकता है। हैवी वर्क लहंगा के साथ हैवी दुपट्टे शानदार लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा में रेड+पर्पल कॉम्बिनेशन

दिवाली पर यदि पूरी महफिल लुटना चाहतीं हैं तो रेड-पर्पल कॉम्बिनेशन का बनारसी लहंगा कैरी करना सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इसके साथ रेड कलर का हैवी दुपट्टा लुक को चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्यू कलर बनारसी लहंगा

इस दिवाली आप रॉयल ब्लू कलर का बनारसी लहंगा कैरी कर सकतीं हैं। डिजाइनर ब्लाउच और हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा इसके साथ खूब जचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा ट्रेडिशनल कलर में

रेड ट्रेडिशनल कलर है और इस कलर के आउटफिट्स त्यौहारों पर पहने जाते हैं। दिवाली पर लुक को ट्रेडिशन रंग देना चाहती हैं तो लाल रंग का बनारसी लहंगा पहन सकतीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा मजेंटा कलर में

मजेंटा कलर सभी की पहली पसंद होता है। इससे लुक भी खिला-खिला दिखता है। इस दिवाली मजेंटा कलर का लहंगा ट्राई किया जा सकता है।

Image Credits: instagram