Hindi

घर में धो रही हैं महंगी कॉटन साड़ी, तो भूलकर भी ना करें ये काम

Hindi

कॉटन की साड़ी कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देती है

कॉटन की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है और यह स्टाइलिश लुक देती है। अक्सर लोगों को लगता है कि इसका केयर आसान होता है। जिसकी वजह से इसे घर पर ही धोने लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन की साड़ी की खास देखभाल की जरूरत

कॉटन की साड़ी को अगर घर में धोते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इसका फैब्रिक काफी सॉफ्ट होता है। गलत तरीके से धोने से यह खराब हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

हल्के डिटर्जेंट का प्रयोग करें

कॉटन साड़ियों को धोते वक्त हमेशा हल्के डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। बहुत अधिक केमिकल वाले डिटर्जेंट से कपड़े की कोमलता और रंग खराब हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

साड़ी को धोने से पहले भिगोएं नहीं

कॉटन साड़ियों को धोने से पहले लंबे समय तक पानी में ना भिगोएं। इससे साड़ी का रंग हल्का हो सकता है और कपड़ा कमजोर हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ठंडे पानी का उपयोग करें

हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में ही कॉटन की साड़ी धोएं। गरम पानी से कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है और कपड़ा सिकुड़ भी सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

छाया में सुखाएं

कॉटन साड़ी को हमेशा छाया में ही सुखाएं। सीधी धूप में सुखाने से रंग फीका पड़ सकता है और कपड़ा कठोर हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन का ध्यान रखें

कॉटन साड़ी पर हल्के हाथ से आयरन करें और अत्यधिक गरम प्रेस का इस्तेमाल न करें। इससे कपड़ा जल सकता है या उसकी कोमलता खत्म हो सकती है।

Image Credits: freepik