कॉटन की साड़ी पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है और यह स्टाइलिश लुक देती है। अक्सर लोगों को लगता है कि इसका केयर आसान होता है। जिसकी वजह से इसे घर पर ही धोने लगते हैं।
कॉटन की साड़ी को अगर घर में धोते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इसका फैब्रिक काफी सॉफ्ट होता है। गलत तरीके से धोने से यह खराब हो सकता है।
कॉटन साड़ियों को धोते वक्त हमेशा हल्के डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें। बहुत अधिक केमिकल वाले डिटर्जेंट से कपड़े की कोमलता और रंग खराब हो सकते हैं।
कॉटन साड़ियों को धोने से पहले लंबे समय तक पानी में ना भिगोएं। इससे साड़ी का रंग हल्का हो सकता है और कपड़ा कमजोर हो सकता है।
हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में ही कॉटन की साड़ी धोएं। गरम पानी से कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है और कपड़ा सिकुड़ भी सकता है।
कॉटन साड़ी को हमेशा छाया में ही सुखाएं। सीधी धूप में सुखाने से रंग फीका पड़ सकता है और कपड़ा कठोर हो सकता है।
कॉटन साड़ी पर हल्के हाथ से आयरन करें और अत्यधिक गरम प्रेस का इस्तेमाल न करें। इससे कपड़ा जल सकता है या उसकी कोमलता खत्म हो सकती है।