Hindi

क्या कभी पानी पर बनाई है रंगोली? इस दिवाली आंगन में बना लें ये डिजाइन

Hindi

कैसे बनाएं फ्लोटिंग रंगोली

पानी पर तैरती हुई रंगोली बनाने के लिए सबसे पहले आप एक थाली में तेल लगाकर रंगोली की डिजाइन बनाएं और फिर धीरे से इसमें पानी भर दें। इससे बहुत खूबसूरत तैरती हुई रंगोली बनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर फ्लोटिंग रंगोली

आप किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर उसके ऊपर रंग-बिरंगे लाल और गुलाबी रंग के फ्लावर सजाकर इस तरह की फ्लावर फ्लोटिंग रंगोली बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

थाली पर बनाएं पानी पर तैरती रंगोली

एक बड़ी सी थाली लेकर उसमें लाल और हरे रंग की रंगोली फिल करें। ऊपर से ओम लिखें और धीरे से पानी डालते हुए फ्लोटिंग रंगोली बना लें।

Image credits: Instagram
Hindi

दीया फ्लोटिंग रंगोली

मिट्टी के बड़े से बर्तन में पानी भरकर आप गेंदे फूल के पेटल्स डालें। उसके ऊपर लाइट वेट मोमबत्ती वाले दीये लगाएं। ऐसी रंगोली घर के आंगन में बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फूलों की खूबसूरत रंगोली

फूलों से अपने घर को सजाने के लिए आप एक पीतल के बड़े से बर्तन में पानी भरें। उसमें व्हाइट कलर के फ्लावर्स की एक लेयर बनाएं। ऊपर से रेड और येलो फ्लावर से डिजाइन दें।

Image credits: Instagram
Hindi

दिवाली पर बनाएं दीया की रंगोली

एक थाली के ऊपर तेल लगाकर आप एक दीए का पैटर्न दें और इसके ऊपर धीरे से पानी डालें। आपकी दीया फ्लोटिंग रंगोली तैयार है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिएटिव रंगोली डिजाइन

आप एक पीतल की थाली पर तेल लगाकर ब्लू ग्रीन येलो रेड कलर का बेस दें। इस पर झूला झूलते हुए राधा-कृष्ण का पोर्ट्रेट बनाएं। आजू-बाजू दीये लगाएं और पानी डालते हुए फ्लोटिंग रंगोली बनाएं।

Image credits: Instagram

छोटी जगह के लिए परफेक्ट हैं रंगोली की ये 9 डिजाइन, बन जाएगी फटाफट

मंगलसूत्र में क्यों डाले जाते हैं काले मोती, जबकि लाल है सुहाग का रंग

सिल्क नहीं दिवाली पर बनारसी लहंगा में करें लक्ष्मी पूजा, चमकेगा रूप

रवीना टंडन सी लगेंगी 'शहर की लड़की', तन पर डालें ये 8 लहंगा