Hindi

Matte Vs Glossy कौनसी Nude Lipsticks ज्यादा टिकेगी? ये वाली होगी ड्राई

Hindi

मैट और ग्लॉसी के बीच का फर्क

मैट और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक में टिकाऊपन के मामले में काफी अंतर होता है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में लिपस्टिक खरीदने में कनफ्यूज हैं तो यहां जानें इनके बीच का फर्क और कौनसी बेहतर?

Image credits: social media
Hindi

मैट न्यूड लिपस्टिक टिकाऊपन

मैट लिपस्टिक आमतौर पर ग्लॉसी की तुलना में ज्यादा टिकती है। इसमें ऑयल की मात्रा कम होती है, जो इसे लंबे समय तक लिप्स पर टिकाती है। यह स्मज-प्रूफ और ट्रांसफर-प्रूफ होती है।

Image credits: social media
Hindi

ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक टिकाऊपन

ग्लॉसी लिपस्टिक में ज्यादा ऑयल और चमक होती है, जो इसे मॉइस्चराइजिंग बनाती है लेकिन इसकी टिकाऊपन कम होती है। यह जल्दी ट्रांसफर और फेड हो सकती है, खासकर खाने-पीने के बाद।

Image credits: pinterest
Hindi

मैट लिपस्टिक फिनिश

मैट लिपस्टिक बिना किसी शाइन के सॉफ्ट, पाउडरी फिनिश देती है, जिससे इसे डे-टू-डे और प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ग्लॉसी लिपस्टिक फिनिश

ग्लॉसी लिपस्टिक में शाइन होती है, जो लिप्स को प्लंप और हाइड्रेटेड दिखाती है, इसलिए इसे इवेंट्स और पार्टीज़ के लिए बढ़िया माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

मैट लिप्सटिक मॉइस्चराइजेशन

हालांकि, मैट फॉर्मूला लिप्स को थोड़ा ड्राय कर सकता है, इसलिए इसे लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेश अप की जरूरत

ग्लॉसी लिपस्टिक में अगर आपको इसे पूरे दिन के लिए बनाए रखना है, तो कुछ समय बाद टच-अप की जरूरत होगी।

Image credits: instagram
Hindi

कौनसी लिपस्टिक चुनें?

आपको ऐसी न्यूड लिपस्टिक चाहिए जो ज्यादा देर तक टिकी रहे, तो मैट फिनिश लिपस्टिक बेहतर विकल्प है। यह लंबे समय तक टिकती है और ट्रांसफर-प्रूफ होती है। इसे टच-अप की जरूरत नहीं होती। 

Image Credits: social media