मैट और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक में टिकाऊपन के मामले में काफी अंतर होता है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में लिपस्टिक खरीदने में कनफ्यूज हैं तो यहां जानें इनके बीच का फर्क और कौनसी बेहतर?
मैट लिपस्टिक आमतौर पर ग्लॉसी की तुलना में ज्यादा टिकती है। इसमें ऑयल की मात्रा कम होती है, जो इसे लंबे समय तक लिप्स पर टिकाती है। यह स्मज-प्रूफ और ट्रांसफर-प्रूफ होती है।
ग्लॉसी लिपस्टिक में ज्यादा ऑयल और चमक होती है, जो इसे मॉइस्चराइजिंग बनाती है लेकिन इसकी टिकाऊपन कम होती है। यह जल्दी ट्रांसफर और फेड हो सकती है, खासकर खाने-पीने के बाद।
मैट लिपस्टिक बिना किसी शाइन के सॉफ्ट, पाउडरी फिनिश देती है, जिससे इसे डे-टू-डे और प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट माना जाता है।
ग्लॉसी लिपस्टिक में शाइन होती है, जो लिप्स को प्लंप और हाइड्रेटेड दिखाती है, इसलिए इसे इवेंट्स और पार्टीज़ के लिए बढ़िया माना जाता है।
हालांकि, मैट फॉर्मूला लिप्स को थोड़ा ड्राय कर सकता है, इसलिए इसे लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें।
ग्लॉसी लिपस्टिक में अगर आपको इसे पूरे दिन के लिए बनाए रखना है, तो कुछ समय बाद टच-अप की जरूरत होगी।
आपको ऐसी न्यूड लिपस्टिक चाहिए जो ज्यादा देर तक टिकी रहे, तो मैट फिनिश लिपस्टिक बेहतर विकल्प है। यह लंबे समय तक टिकती है और ट्रांसफर-प्रूफ होती है। इसे टच-अप की जरूरत नहीं होती।