Hindi

पायल की इन डिजाइन के सामने सोने-चांदी फुस्स, सस्ते में बनेगी महंगी बात

Hindi

देखें पायल के बेहतरीन डिजाइन

पायल के इन डिजाइन्स के आगे सोना-चांदी भी फीके लगेंगे। ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, हर तरह के डिजाइन देखें और पाएं रॉयल लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एंड कुंदन वर्क पायल

यह पायल मोती और कुंदन की खूबसूरत कारीगरी से सजी होती है, जो इसे ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन पायल

पायल की इस डिजाइन का काम भारी और विस्तृत पैटर्न में हुआ है, जिसमें ट्रेडिश्नल साउथ इंडियन स्टाइल और लक्ष्मी डिजाइन के साथ घूंघरू और मीनाकारी का काम हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन वर्क पायल डिजाइन

स्टोन्स और घूंघरू से जड़ी यह मॉर्डन पायल आकर्षक और फैशनेबल लुक देती है, जिसे हर तरह के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइडल पायल डिजाइन

ब्राइडल पायल डिजइन में डिटेलिंग के साथ डोली, हाथी और बारात के डिजाइन बने हुए हैं। पायल की ये डिजाइन दुल्हन के पैर में रॉयल लुक को बढ़ावा देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज पायल डिजाइन

ऑक्सीडाइज मेटल से बनी यह पायल एक ट्रेडिशनल और एथनिक लुक देती है, जिसे इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram

घंटे भर बाद स्लीक बन हो जाता है चिड़िया का घोसला? ये 6 हैक्स आएंगे काम

10 रु. की इस चीज से साफ करें किचन से लेकर बाथरूम, मिलेगी नई चमक

Matte Vs Glossy कौनसी Nude Lipsticks ज्यादा टिकेगी? ये वाली होगी ड्राई

घर में धो रही हैं महंगी कॉटन साड़ी, तो भूलकर भी ना करें ये काम