रिया चक्रवर्ती सी 8 लाइटर शेड्स साड़ी पहन, लूट लेंगी हर जवां दिलों को
Other Lifestyle Oct 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
तसर सिल्क साड़ी
खूबसूरत थ्रेड वर्क से सजे ब्राउन कलर की तसर सिल्क साड़ी में रिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप भी ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट लाइट क्रीम साड़ी
बेहद ही सॉफ्ट टोन को लिए हुए इस ऑर्गेंजा साड़ी को आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को पहनकर परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कलर की प्लेन साड़ी
पिंक कलर की प्लेन साड़ी के साथ रिया ने अपने लुक को सिंपल और सोबर रखा है। हालांकि प्लेन लाइटर शेड साड़ी में थोड़ा मसाला जोड़ने के लिए प्रिटेंड डीप नेक ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पर्पल रफल साड़ी
रेडी टू वियर साड़ी की तलाश में हैं तो इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं। पल्लू के बॉर्डर पर लेस लगा हुआ रफल साड़ी काफी सुंदर लग रहा है। फुल स्लीव्स के साथ इस साड़ी को जोड़ा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक शेड्स ऑर्गेंजा साड़ी
पिंक शेड्स की इस ऑर्गेंजा साड़ी के साथ रिया ने स्ट्रैप्स ब्लाउज पहना है। साड़ी पर सुंदर एंब्रॉयडरी की गई है। लाइट मेकअप और कर्ल हेयर के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पिंक सीक्वेंस साड़ी
लाइट पिंक शेड्स सीक्वेंस साड़ी हर तरह के इवेंट के लिए परफेक्ट है। हल्के इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ आप इस साड़ी लुक को पूरा कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट येलो रेडी टू वियर साड़ी
येलो साड़ी में रिया कयामत ढाह रही हैं।बता दें लाइटर शेड्स की साड़ियों के साथ सिंपल ज्वेलरी जैसे हल्के इयररिंग्स या एक पतली चेन ही पहने। इससे साड़ी का रंग उभर कर आता है।