Hindi

पहनें अथिया शेट्टी की ये साड़ियां, सास कहेगी बहू हमारी साक्षात लक्ष्मी

Hindi

दिवाली में पहनें आथिया सेट्टी सी ये 5 साड़ियां

दिवाली पर चमकना है तो आथिया शेट्टी की साड़ियों से लें इंस्पिरेशन! चिकनकारी से लेकर कांजीवरम तक, हर तरह की साड़ी के लिए टिप्स यहाँ हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी विद हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

कुर्ता और शरारा ही नहीं चिकनकारी साड़ी भी आपको दिवाली में ग्लैमरस और एलिगेंट लुक देगी। दिवाली में कुछ ट्रेडिश्नल चाहते हैं, तो आथिया शेट्टी के इस चिकनकारी साड़ी से इंस्पिरेसन लें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी विद मैचिंग ब्लाउज

हैवी हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज आपको एक कंप्लीट और स्टाइलिश लुक देगी, जो आपके सादी, पर्टी और फिलहाल दिवाली के लिए परफेक्ट रिक्रिएट हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू पार्टी वियर साड़ी

रॉयल ब्लू कलर अपने आप में खास और खूबसूरत है, आथिया सेट्टी की ये साड़ी आपको बेहद ऐलिगेंट और खूबसूरत लुक के साथ पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड कांजीवरम साड़ी

जरी का शानदार काम के साथ यह गोल्ड कांजीवरम साड़ी शादियों और त्योहारों के लिए एक क्लासिक और बेहतरीन ऑप्शन है। कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहन इस दिवाली पाएं खूबसूरत लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश स्केल साड़ी डिजाइन विथ जरी बॉर्डर

फिश स्केल पैटर्न वाली साड़ी जरी बॉर्डर के साथ लाल रंग में बेहद खूबसूरत लग रही है। दिवाली में आथिया की तरह बैकलेस ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पहन सबसे हटके और हसीन लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

कौन हैं Miss Grand International जीतने वाली रेचल, देखें दिलकश तस्वीरें

V से लाडो के 20 यूनिक नाम, दादा-दादी भी कहेंगे वाह!

पायल और बिछिया से बढ़ें आगे: ये 5 Toe Rings हैं पैरों की असली शोभा!

बंपर Diwali Sale! ऑनलाइन बस 200रु में खरीदें हैवी Jhumkas Designs