आप इस बार दिवाली में ट्रेडीशन लहंगा, साड़ी या सूट से हटकर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। मानुषी ने एंब्रॉयडरी थ्री पीस सेट कैरी किया है। आप चाहें तो श्रृग के साथ लॉन्ग टॉप पहन सकती हैं।
लाइट ज्वेलरी के साथ प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट और क्रॉप टॉप सेसी लुक देती है। अगर आप ग्लैमर लुक नहीं चाहिए तो स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप वियर करें।
आजकल मार्केट में सीक्वेंस ड्रेस की बहुत सी वैराइटी मौजूद हैं। आप चाहें तो बॉडीकॉन ड्रेस या फिर फ्लेयर ड्रेस पसंद कर सकती हैं। दिवाली के लिए एंब्रॉयडरी ड्रेस का चयन करें।
सीक्वेन से लेकर मटैलिक लुक वाले ड्रेस आपकी दिवाली को खास बना देंगे। जैसे मटैलिक साड़ियां इन दिनों खूब पहनी जा रही हैं ठीक वैसे ही आप चोकर सेट के साथ मटैलिक ड्रेस पहन सकती हैं।
दिवाली में ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप मानुषी छिल्लर के जैसे कटआउट ग्रीन शिमरी ड्रेस पहन जलवा बिखेर सकती हैं। साथ में चाहे तो ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें।
आप लाल से लेकर हरे रंग की शिमरी थाई स्लिट ड्रेस को दिवाली में मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर करके देखें। चाहें तो स्ट्रेप की जगह फुल स्लीव्स चूज करें।