आप इस बार दिवाली में ट्रेडीशन लहंगा, साड़ी या सूट से हटकर ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। मानुषी ने एंब्रॉयडरी थ्री पीस सेट कैरी किया है। आप चाहें तो श्रृग के साथ लॉन्ग टॉप पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Manushi Chhillar
Hindi
प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट एंड टॉप
लाइट ज्वेलरी के साथ प्रिंटेड पेंसिल स्कर्ट और क्रॉप टॉप सेसी लुक देती है। अगर आप ग्लैमर लुक नहीं चाहिए तो स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप वियर करें।
Image credits: instagram/Manushi Chhillar
Hindi
ऑफ शोल्डर सीक्वेन ड्रेस
आजकल मार्केट में सीक्वेंस ड्रेस की बहुत सी वैराइटी मौजूद हैं। आप चाहें तो बॉडीकॉन ड्रेस या फिर फ्लेयर ड्रेस पसंद कर सकती हैं। दिवाली के लिए एंब्रॉयडरी ड्रेस का चयन करें।
Image credits: instagram/Manushi Chhillar
Hindi
मटैलिक लुक ड्रेस
सीक्वेन से लेकर मटैलिक लुक वाले ड्रेस आपकी दिवाली को खास बना देंगे। जैसे मटैलिक साड़ियां इन दिनों खूब पहनी जा रही हैं ठीक वैसे ही आप चोकर सेट के साथ मटैलिक ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: instagram/Manushi Chhillar
Hindi
कटआउट शिमरी ड्रेस
दिवाली में ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप मानुषी छिल्लर के जैसे कटआउट ग्रीन शिमरी ड्रेस पहन जलवा बिखेर सकती हैं। साथ में चाहे तो ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें।
Image credits: instagram/Manushi Chhillar
Hindi
शिमरी थाई स्लिट ड्रेस
आप लाल से लेकर हरे रंग की शिमरी थाई स्लिट ड्रेस को दिवाली में मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर करके देखें। चाहें तो स्ट्रेप की जगह फुल स्लीव्स चूज करें।