हीरे+गोल्ड सी चमक में दिखेंगी खूब रईस! Karwa Chauth में चुनें 8 चोकर
Other Lifestyle Oct 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड चोकर सेट
गोल्डन झुमकी के साथ गोल्ड लटकन वाला चोकर सेट 500 रु में आपकी सिंपल सी काया को चार गुना चमका देगा। आप फ्लोरल कट में भी गोल्ड प्लेटेड चोकर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रूबी स्टोन कटवर्क ज्वेलरी
रूबी के साथ डायमंड के नेकलेस या चोकर बहुत महंगे आते हैं। आप ऐसे ही डिजाइन में आर्टिफीशियल सेट किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।साथ में मैचिंग ईयरिंग्स और मांगटीका भी पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीलेयर डायमंड चोकर
डायमंड लुक लिए मल्टीलेयर डायमंड चोकर आप मात्र 800 रुपये की कीमत में ऑनलाइन खरीदें। इसे सीक्वेन या शिमरी साड़ी में करवा चौथ में पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड प्लेटेड स्टोन नेकलेस
अगर आपको गोल्डन और डायमंड का कॉम्बिनेशन पसंद है तो गोल्ड प्लेटेड स्टोन नेकलेस आपके लिए परफेक्ट चॉइज रहेगा। आप हर साड़ी के साथ करवा चौथ में ऐसा नेकलेस पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर प्लेटेड जाल पैटर्न नेकलेस
व्हाइट स्टोन के नेकलेस पहन डायमंड जैसी फीलिंग आती हैं। आप करवाचौथ के लिए ऐसे हार मात्र 1000 रु की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पोल्की नेकलेस
फ्लोरल कटवर्क पैटर्न में तैयार पोल्की नेकलेस में रेड बीडेड हाईलाइट्स को सजाया गया है। आप रेड या फिर मैरून साड़ी के साथ ऐसे पोल्की नेकलेस सेट पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लीव्स पैटर्न डायमंड नेकलेस
भले ही प्रियंका चोपड़ा का नेकलेस करोड़ों में हो लेकिन आप लीव्स पैटर्न डायमंड नेकलेस ₹583 में खरीद सकती हैं। करवा चौथ में सिल्वर जरी साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस पेयर करें।