Hindi

जया बच्चन vs रेखा: फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट में जमीन-आसमान का अंतर

Hindi

स्टाइल डीवा है रेखा और जया बच्चन

रेखा और जया बच्चन अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं और तभी से उनका फैशन स्टेटमेंट भी कमाल का रहा है। दोनों एक से बढ़कर एक साड़ी पहनती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेखा और जया बच्चन की साड़ी कलेक्शन में डिफरेंस

रेखा को जहां हैवी कांजीवरम और बनारसी साड़ी पहनना सबसे ज्यादा पसंद हैं, तो वहीं जया बच्चन लिनन, कॉटन और खादी कॉटन जैसी कंफर्टेबल साड़ी पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेखा-जया बच्चन की कलर चॉइस

रेखा-जया बच्चन की कलर चॉइस बहुत डिफरेंट है। रेखा को ब्राइट लाल, पीले, गुलाबी रंग की साड़ी पहनना पसंद है। तो वहीं, जया बच्चन सटल न्यूड शेड, पेस्टल, व्हाइट कलर पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एसेसरीज डिफरेंस

साड़ी के साथ एसेसरीज में रेखा को हैवी गोल्ड ज्वेलरी, लंबे हार, डैंगलर इयररिंग्स पहनना पसंद है। जबकि जया बच्चन मिनिमल ज्वेलरी खासकर डायमंड, नवरत्न हार और गुलबंद पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेकअप एंड लिपस्टिक शेड

रेखा को जहां ब्राइट और डार्क लिप कलर्स पसंद है। वह लाल या मैरून कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, तो जया बच्चन सटल मेकअप करना पसंद करती हैं, लिप कलर्स भी बहुत मिनिमम और सटल लगाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हेयर डू और कलरिंग डिफरेंस

जया बच्चन ने काफी लंबे समय से अपने बालों को कलर करना बंद कर दिया है और वह नेचुरल ग्रे हेयर रखती हैं। जबकि रेखा लंबे, घने और खूबसूरत बाल फ्लॉन्ट करना वह कभी भी नहीं छोड़ती हैं। 

Image credits: social media

44 साल की उम्र में ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 7 ब्लाउज

नवरात्रि के आखिरी दिन अपनों को भेजें ये खास मैसेज

तरक्की के रास्ते होते जाएंगे चौड़े! 'H' लेटर से चुनें बेटी के 20 नाम

रूठे बलमा का भी दिवाली में धड़केगा दिल! पहनें 8 Latest Strap Kurta Set