Hindi

रूठे बलमा का भी दिवाली में धड़केगा दिल! पहनें 8 Latest Strap Kurta Set

Hindi

सिल्क चंदेरी येलो शरारा सेट

स्ट्रैप शॉर्ट कुर्ता के साथ शरारा और दुपट्टा आपके सिंपल लुक में चार चांद लगा देंगे। लंबी लड़कियों के ऊपर ऐसे सूट बहुत अच्छे लगते हैं। दिवाली में ऐसे सूट पहन सबको दीवाना बना देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लेयर पैंट एम्बेलिस्ड कुर्ता

पिंक और येलो कलर के प्रिंट से तैयार स्ट्रेप कुर्ते के बॉर्डर लाइन में सितारे और टैशल लटकन काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ में फ्लेयर पैंट लुक इनहेंस कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फॉइल प्रिंट शोल्डर स्ट्रेप सूट

इस दीवाली आपको स्ट्रेप सूट चमका देंगे। पिंक फॉइल प्रिंट शोल्डर स्ट्रेप सूट के साथ प्लेन पिंक पैंट पेयर करें। साथ में मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा भी डाल सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडर्ड स्ट्रेप अनारकली सूट

पर्ल, सीक्वेन, कट दाना एंब्रॉयडरी के साथ सजे स्ट्रेप अनारकली सूट को दीवाली की फस्ट चॉइज बना लें। सिजलिंग लुक के लिए एंब्रॉयडर्ड स्ट्रेप अनारकली सूट 2000 रु में खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क ऑर्गेंजा स्ट्रेप कुर्ता

स्लीवटहार्ट नेकलाइन और हैवी एंब्रॉयडरी सूट में आप किसी शहजादी से कम नहीं लगेंगी। ऐसे सूट के साथ लाइट ज्वेलरी रंग जमा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट मिरर वर्क सूट

सिजलिंग लुक आपकी दिवाली को जबरदस्त बनाएगा। मिरर वर्क और लटकन वाले शॉर्ट स्ट्रेप सूट को शरारा या फिर प्लाजो के साथ पेयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर गोटापट्टी सूट

स्काई ब्लू कलर के सूट में सिल्वर गोटा पट्टी वाकई फैशनेबल लुक दे रहा है। आप ही दिवाली में अनारकली पैटर्न या फिर स्ट्रेट सूट में ऐसा वर्क चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

बेकार से बेकार साड़ी दिखेगी खास, स्टाइल करें Kajol से Blouse Design

ब्लाउज की इन 5 डिजाइन को देख पड़ोसन भी करेगी कॉपी और पति होगा दीवाना

दिवाली पर दिखेंगी रूपवती,साड़ी छोड़ स्टाइल करें ऐसे Salwar Suit Design

पति को कायल और सास ननंद को घायल बना देगी टॉप्स की ये 5 डिजाइन