पति को कायल और सास ननंद को घायल बना देगी टॉप्स की ये 5 डिजाइन
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Printrest
Hindi
पड़ोसन की आंखें खुली की खुली रह जाएगी इन टॉप्स की डिजाइन से
ब्लेजर से लेकर एथनिक वियर तक, ये 5 टॉप्स डिजाइन हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। पर्ल, स्टोन और कुंदन वर्क से सजे ये डिजाइन आपको देंगे रॉयल और क्लासी लुक।
Image credits: Printrest
Hindi
सिंपल एंड मॉर्डन टॉप्स
टॉप्स की ये सिंपल और मॉडर्न डिजाइन आपके फॉर्मल आउटफिट जैसे ब्लेजर, शर्ट और टॉप्स के साथ काफी एलिगेंट लगेंगे।
Image credits: Printrest
Hindi
पर्ल टॉप्स इयररिंग डिजाइन
रॉयल और क्लासी लुक के लिए पर्ल वर्क पर्ल टॉप्स इयररिंग डिजाइन की ये डिजाइन बेस्ट है।
Image credits: Printrest
Hindi
स्टोन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन
स्टोन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन आपके सभी तरह के आउटफिट के साथ मैच हो जाएगी और आपको एक क्लासी लुक देगी।
Image credits: Printrest
Hindi
पर्ल विथ गोल्ड टॉप्स इयररिंग डिजाइन
गोल्ड और पर्ल की ये खूबसूरत डिजाइन एथनिक और फॉरमल दोनों ही तरह के आउट फिट के लिए कमाल की है।
Image credits: Printrest
Hindi
AD एंड कुदन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन
पार्टी, संगीत, मेहंदी और दिवाली पार्टी जैसे खास अवसर पर आप AD एंड कुदन वर्क टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन अपने खूबसूरत ड्रेस के साथ वियर करें और लोगों से तारीफें बटोरें।