Hindi

पति को कायल और सास ननंद को घायल बना देगी टॉप्स की ये 5 डिजाइन

Hindi

पड़ोसन की आंखें खुली की खुली रह जाएगी इन टॉप्स की डिजाइन से

ब्लेजर से लेकर एथनिक वियर तक, ये 5 टॉप्स डिजाइन हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। पर्ल, स्टोन और कुंदन वर्क से सजे ये डिजाइन आपको देंगे रॉयल और क्लासी लुक।

Image credits: Printrest
Hindi

सिंपल एंड मॉर्डन टॉप्स

टॉप्स की ये सिंपल और मॉडर्न डिजाइन आपके फॉर्मल आउटफिट जैसे ब्लेजर, शर्ट और टॉप्स के साथ काफी एलिगेंट लगेंगे।

Image credits: Printrest
Hindi

पर्ल टॉप्स इयररिंग डिजाइन

रॉयल और क्लासी लुक के लिए पर्ल वर्क पर्ल टॉप्स इयररिंग डिजाइन की ये डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: Printrest
Hindi

स्टोन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन

स्टोन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन आपके सभी तरह के आउटफिट के साथ मैच हो जाएगी और आपको एक क्लासी लुक देगी।

Image credits: Printrest
Hindi

पर्ल विथ गोल्ड टॉप्स इयररिंग डिजाइन

गोल्ड और पर्ल की ये खूबसूरत डिजाइन एथनिक और फॉरमल दोनों ही तरह के आउट फिट के लिए कमाल की है।

Image credits: Printrest
Hindi

AD एंड कुदन वर्क टॉप्स इयररिंग डिजाइन

पार्टी, संगीत, मेहंदी और दिवाली पार्टी जैसे खास अवसर पर आप AD एंड कुदन वर्क टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन अपने खूबसूरत ड्रेस के साथ वियर करें और लोगों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Printrest

सफर का मजा होगा चौगुना, भारत के इन 5 खूबसूरत ट्रेन रूट्स का कराएं टिकट

सिर्फ आधा मीटर कपड़े से सिलवा लें ये 8 ट्रेंडी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

हुस्न देख पिघल जाएगा BF का मन, पहनें निक्की तंबोली सी बनी बनाई 8 साड़ी

टिशू सिल्क हो या ऑर्गेंजा साड़ी, आग लगा देंगे 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन!