Hindi

हुस्न देख पिघल जाएगा BF का मन, पहनें निक्की तंबोली सी बनी बनाई 8 साड़ी

Hindi

सीक्विन वर्क रेडी टू वियर साड़ी

ग्लैमर और शाइन के लिए सीक्विन वर्क वाली साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है। निक्की सीक्विन साड़ियों में बहुत ही ग्लैमरस दिखती हैं। इस तरह की साड़ियां खास मौके जैसे पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्ड रेडी टू वियर साड़ी

रफल्स का ट्रेंड आजकल काफी पॉपुलर है, और निक्की तंबोली ने इसे रेडी टू वियर साड़ियों में खूबसूरती से अपनाया है। रफल्ड साड़ी आपको एक फेमिनिन और ग्लैमरस लुक देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चौड़े बॉर्डर की सिल्क साड़ी

निक्की तंबोली चौड़े बॉर्डर की सिल्क की साड़ी में बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल्टेड रेडी टू वियर साड़ी

निक्की तंबोली की बेल्टेड रेडी टू वियर साड़ी का डिज़ाइन काफी आकर्षक और मॉडर्न है। इस साड़ी में बेल्ट का इस्तेमाल कमर पर किया जाता है, जिससे आपको एक ग्लैमरस और शार्प लुक मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क डीप ने ब्लाउज विद साड़ी

अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो निक्की तंबोली की प्लंगिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी एकदम परफेक्ट है। यह डिज़ाइन आपको ग्लैमरस और फैशनेबल दिखाने के लिए काफी ट्रेंड में है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ निक्की तंबोली ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन रखी है। वो काफी एलिगेंट लुक इस साड़ी में दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप शादी या पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

केप स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी

केप स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी आपको एक रॉयल और रिच लुक देती है। निक्की ने इस डिज़ाइन को अपने अंदाज में पेश किया है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने व्हाइट साड़ी को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram

टिशू सिल्क हो या ऑर्गेंजा साड़ी, आग लगा देंगे 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन!

इन 5 कंगनों के सामने फेल है लाल, हरी और पीली चूड़ियों की खनक

एंटीलिया और बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा: गुजरात का ये शाही महल

50+ में लगेंगी कमसिन कली, दिवाली में पहनें Madhuri Dixit जैसी 8 ड्रेस