Hindi

टिशू सिल्क हो या ऑर्गेंजा साड़ी, आग लगा देंगे 7 फैंसी ब्लाउज डिजाइन!

Hindi

बलून फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

लहरिया पैटर्न की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप बलून फुल स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये देखने में काफी फैशनेबल और ट्रेंडी लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट वर्क प्रिंटेड ब्लाउज

अगर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ आपको बोल्ड लुक चाहिए तो कटआउट नेटलाइन वर्क के साथ फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करें। ऐसे ब्लाउज स्लिम गर्ल्स पर खूब जचेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव 3/4 ब्लाउज

डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन चाहिए तो सिंपल से हटकर अबकी बार पफ स्लीव ब्लाउज ट्राई करें। टिशु सिल्क साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

यू नेकलाउन हाफ स्लीव ब्लाउज

टिशु सिल्क जरी वर्क साड़ियों के साथ यू शेप का हाफ स्लीव ब्लाउज बहुत प्यारा लगेगा।ब्लाउज के बैक में आपको डोरी भी लगावानी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस स्लीवहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ अगर आप लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो स्लीवलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं। आप चाहे तो मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रेप सिल्वर ब्लाउज

आप प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ मटैलिक नूडल स्ट्रेप वाला ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। आपको ऑनलाइन ऐसी क्रॉप टॉप मिल जाएंगी जिसे आप ब्लाउज की तरह पहन सकती हैं।

Image Credits: instagram