Hindi

रतन टाटा की खास सिमी ग्रेवाल, व्हाइट ड्रेस में रेखा को भी देती हैं मात

Hindi

देखें सिमी ग्रेवाल की व्हाइट आउटफिट के कलेक्शन

सिमी ग्रेवाल उद्योगपति रतन टाटा की बहुत अच्छी दोस्त हैं, शुरवाती दिनों में सिमी और रतन टाटा का नाम जुड़ा और आज भी बहुत से लोग सिमी को रतन टाटा की Ex मानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

सिमी ग्रेवाल ज्यादातर सपेद रंग के कपड़े ही पहनती थी। जैसा की आप इस स्टाइलिश गाउन को देख सकते हैं, जिसमें सिमी ने ऑफ शोल्डर गाउन में दुपट्टा और व्हाइट कलर की स्लीव पहनी हुई हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट वनपीस

वनपीस पहनने का ट्रेंड आज से नहीं बल्की सालों से हैं, तभी तो सिमी के पास एक से बढ़कर एक खूबसूरत वन पीस के कलेक्शन है।

Image credits: Getty
Hindi

लॉन्ग ड्रेस विथ शॉर्ट श्रग

लॉन्ग ड्रेस में आप भी शॉर्ट श्रग को स्टाइल कर महफिल में छा सकती हैं। सिमी को सफेद रंग के कपड़े पहनने में बहुत खुशी मिलती थी, इसलिए वह ज्यादातर सफेद रंग के ही कपड़े पहनती थी।

Image credits: Getty
Hindi

टाइ नॉट जैकेट ड्रेस

ड्रेस के ऊपर आप भी इस तरह से जैकेट या फिर श्रग पहन सकती हैं। सिमी का ये लुक उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जो कट स्लीव या ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लॉन्ग एथनिक गाउन विथ श्रग

श्रग वाली ये गाउन बहुत प्यारी है, सिमी ने इसे रिसेप्शन पार्टी में पहना हुआ है, शादी जैसे अन्य इवेंट में आप भी ऐसे व्हाइट कलर के गाउन को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Getty

साड़ी में दिखना है शानदार? Vidya Balan की इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई

दुर्गा पूजा में लगेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर! चुनें काजोल-रानी सी साड़ी

दिखेंगे नवाबी ठाठ, जब पहन लेंगी इस तरह की 8 ब्लाउज डिजाइन

सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास पैरों में पहनें ये लेटेस्ट बिछिया डिजाइन