दुर्गा पूजा में लगेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर! चुनें काजोल-रानी सी साड़ी
Other Lifestyle Oct 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
काजोल और रानी मुखर्जी का साड़ी लुक
बॉलीवुड की फेमस जोड़ी और कजन सिस्टर रानी मुखर्जी और काजोल दुर्गा पूजा के दौरान साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। रानी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनीं। काजोल ऑरेंज साड़ी में क्लासी दिखीं।
Image credits: our own
Hindi
प्रिंटेड लहरिया साड़ी में रानी
रानी मुखर्जी ने सिल्क प्रिंटेड ब्लू कलर की लहरिया साड़ी पहनी थी। साड़ी के बॉर्डर में रेड कलर के साथ प्रिंटेड लुक एक्ट्रेस को गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
हीरे की अंगूठी लगी खास
रानी मुखर्जी ने लाल नग वाली हीरे की अंगूठी पहनी थी। साथ में गोल्डन हार और रेड चूड़ियों से लुक पूरा किया। एक्ट्रेस की नेल पॉलिश से लेकर कानों का स्टड तक मैचिंग दिखा।
Image credits: our own
Hindi
काजोल की ऑरेंज गोल्ड जरी साड़ी
कुछ कुछ होता है एक्ट्रेस काजोल ने चंदेरी सिल्क साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन जरी का वर्क खूब चमक रहा था। जरी वर्क बॉर्डर और साड़ी के पल्ले पर रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
पहनी हाथों में घड़ी
रानी मुखर्जी की तरह काजोल ने चूड़ी पहनने के बजाय साड़ी लुक के साथ हैंड वॉच पेयर की। साथ में स्टोन हार पहन खूबसूरती को दो गुना बढ़ा दिया।
Image credits: our own
Hindi
तनीषा मुखर्जी का ग्लैमरस लुक
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने पर्पल जरी साड़ी को बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया था। साथ में गोल्डन मांग टीके और हैवी झुमकों से लुक पूरा किया।