Hindi

दुर्गा पूजा में लगेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर! चुनें काजोल-रानी सी साड़ी

Hindi

काजोल और रानी मुखर्जी का साड़ी लुक

बॉलीवुड की फेमस जोड़ी और कजन सिस्टर रानी मुखर्जी और काजोल दुर्गा पूजा के दौरान साड़ी में बेहद खूबसूरत   लगीं। रानी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनीं। काजोल ऑरेंज साड़ी में क्लासी दिखीं।

Image credits: our own
Hindi

प्रिंटेड लहरिया साड़ी में रानी

रानी मुखर्जी ने सिल्क प्रिंटेड ब्लू कलर की लहरिया साड़ी पहनी थी। साड़ी के बॉर्डर में रेड कलर के साथ प्रिंटेड लुक एक्ट्रेस को गॉर्जियस लुक दे रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

हीरे की अंगूठी लगी खास

रानी मुखर्जी ने लाल नग वाली हीरे की अंगूठी पहनी थी। साथ में गोल्डन हार और रेड चूड़ियों से लुक पूरा किया। एक्ट्रेस की नेल पॉलिश से लेकर कानों का स्टड तक मैचिंग दिखा। 

Image credits: our own
Hindi

काजोल की ऑरेंज गोल्ड जरी साड़ी

कुछ कुछ होता है एक्ट्रेस काजोल ने चंदेरी सिल्क साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन जरी का वर्क खूब चमक रहा था। जरी वर्क बॉर्डर और साड़ी के पल्ले पर रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: our own
Hindi

पहनी हाथों में घड़ी

रानी मुखर्जी की तरह काजोल ने चूड़ी पहनने के बजाय साड़ी लुक के साथ हैंड वॉच पेयर की। साथ में स्टोन हार पहन खूबसूरती को दो गुना बढ़ा दिया। 

Image credits: our own
Hindi

तनीषा मुखर्जी का ग्लैमरस लुक

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने पर्पल जरी साड़ी को बंगाली स्टाइल में ड्रेप किया था। साथ में गोल्डन मांग टीके और हैवी झुमकों से लुक पूरा किया।  

Image credits: our own

दिखेंगे नवाबी ठाठ, जब पहन लेंगी इस तरह की 8 ब्लाउज डिजाइन

सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास पैरों में पहनें ये लेटेस्ट बिछिया डिजाइन

नई दुल्हन-सी दिखेगी चमक+नजाकत, करवा चौथ में रकुल प्रीत के Makeup Tips

महाअष्टमी 2024: माता रानी के इन संदेशों से अपनों को दें बधाई