Hindi

नई दुल्हन-सी दिखेगी चमक+नजाकत, करवा चौथ में रकुल प्रीत के Makeup Tips

Hindi

बेसन के करती हैं चेहरा साफ

रकुल प्रीत सिंह मेकअप करने से पहले चेहरे को बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट बना चेहरा साफ करती हैं। इससे उनका चेहरा खिला-खिला दिखता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉइश्चराइज के साथ सनस्क्रीन

चेहरे की सफाई के बाद रकुल स्किन को डीप मॉइश्चराइज करती हैं ताकि मेकअप के लिए चेहरा अच्छी तरह से तैयार हो जाए। मॉइश्चराइजर के साथ सनस्क्रीन रकुल के चेहरे को टैनिंग से बचाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

फाउंडेशन+कंसीलर

रकुल की स्किन फेयर है इसलिए वो आइवरी फाउंडेशन इस्तेमाल करती हैं। आप भी अपनी स्किन टोन से मैच खाता फाउंडेशन लगाएं। वहीं दाग को छिपाने के लिए थोड़ा सा कंसीलर अप्लाई करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आंखों का मेकअप

रकुल प्रीत सिंह आंखों के आसपास कंसीलर लगाने के बाद दो से तीन आईशैडो को ब्लेंड करती हैं। इससेआंखों कर लुक एनहेंस होता है। साथ ही आंखों में आईलाइनर और काजल लगाती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ब्लश है पसंदीदा

रकुल को गालों को पिंकिश लुक देना बेहद पसंद है। कई बार रकुल लिपस्टिक से से मैच खाता ब्लश भी इस्तेमाल करती हैं। इससे मेकअप लुक ज्यादा सोबर लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फाइनल मेकअप टचअप है जरूरी

रकुल मेकअप को फाइनल टच देने के बाद मेकअप फिक्स रखने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल भी करती हैं। आप भी रकुल के मेकअप टिप्स को अपना करवा चौथ में बेहद खूबसूरत दुल्हन लग सकती हैं। 

Image Credits: Rakul Preet Singh/instagram