Hindi

कठिन समय में दिमाग सोचना कर दे बंद ! तुरंत पढ़ें रतन टाटा की 5 Books

Hindi

रतन टाटा का दुनिया को आखिरी अलविदा

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। भले ही रतन टाटा अब हमारे बीच न हो लेकिन उनकी फेवरेट किताबों को पढ़ कोई भी मोटिवेट हो सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

The Art of Racing in the Rain

किताब में एक कुत्ता बेहतर इंसान बनने की सीख देता है। परिवार, प्यार, वफादारी और उम्मीद कैसे इंसान के जीवन में महत्वपूर्ण है, इस किताब से सीखने को मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

The Wit & Wisdom of Ratan Tata

रतन टाटा ने विपरीत परिस्थितियों में खुद को देश-दुनिया में साबित किया। अगर आपके जीवन में भी खराब समय चल रहा है तो इस किताब की मदद से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

I Came Upon a Lighthouse

जीवन में नेतृत्व करने का तरीका,सफल करियर को आकार देने के विचार और रतन टाटा के करीबी दोस्त शांतनु नायडू की बातों को किताब में लिखा गया है। आप दूरदर्शी नेतृत्व के लिए ये किताब पढ़ें।

Image credits: social media
Hindi

Getting India Back on Track" by Ratan Tata

अगर आप एक एंटरप्रेन्योर हैं और बिजनेस को लेकर आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इसमें रतन टाटा ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर व्यापक जानकारी दी है। 

Image credits: social media
Hindi

The Tatas: How a Family Built a Business and a Nation

टाटा परिवार की नींव कैसे रखी गई और कैसे इस परिवार ने मेहनत के बाद एक बड़ा अंपायर खड़ा किया। अगर इन सभी बातों की जानकारी चाहिए तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए।

Image credits: social media

राजकुमारी वाले ठाठ Rajasthani Bangles के साथ,चेक करें लेटेस्ट डिजाइन

तेजी से चलना हैं, तो अकेले चलें... रतन टाटा के 10 मोटिवेटिंग कोट्स

70 साल की दादी भी लगेंगी पटोला, जब पहनेंगी रेखा सी 8 कांजीवरम साड़ी

दीदी का बर्थ डे होगा स्पेशल, रकुल प्रीत सिंह सी 10 साड़ी करेंगी गिफ्ट