Hindi

70 साल की दादी भी लगेंगी पटोला, जब पहनेंगी रेखा सी 8 कांजीवरम साड़ी

Hindi

हैप्पी बर्थ डे रेखा जी

रेखा 10 अक्टूबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी अदाकारा की खूबसूरती और स्टाइल देखते ही बनती हैं। साड़ी में वो कहर ढाहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेखा की कांजीवरम साड़ी पहचान

रेखा की पहचान उनकी कांजीवरम साड़ी है। बेहतरीन अदाकारा को कांजीवरम साड़ी में देखकर आज भी लोग आहें भरने लगते हैं। विधवा होने के बाद भी वो मांग में सिंदूर लगाकर रखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ियों का अच्छा कलेक्शन

रेखा के पास हर कलर के कांजीवरम साड़ी है। उनके लिए स्पेशल तरीके से साड़ी को कस्टमाइज कराया जाता है। इस साड़ी को देखकर आप समझ सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी को मॉर्डन टच

रेखा के लिए कस्टमाइज कांजीवरम साड़ी को मॉर्डन टच दिया जाता है। ट्रेडिशनल प्रिंट से अलग उनके लिए प्लेन ड्यूल शेड्स में कांजीवरम साड़ी डिजाइन किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रीन कांजीवरम साड़ी

बालों में गजरा और हैवी हार के साथ रेखा ने ग्रीन कलर की कांजीवरम साड़ी पहन रखी हैं। इस तरह की साड़ी किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट है और किसी उम्र की महिला इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्ड कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कांजीवरम साड़ी  एक एलिगेंट और शालीन लुक देती हैं। यह साड़ी सादगी और स्टाइल का बेमिसाल कॉम्बिनेशन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू और गोल्डन कांजीवरम साड़ी

ब्लू और गोल्ड कांजीवरम साड़ी दादी की उम्र के बावजूद एक खास और रॉयल अपील देगा। यह साड़ी पूरी तरह से ग्रेस और शान से भरी होती है। रेखा की तरह कांजीवरम साड़ी वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

रिच रेड कांजीवरम साड़ी

रेड कांजीवरम साड़ी पारंपरिक होते हुए भी बेहद आकर्षक होती है। गोल्डन ज़री बॉर्डर के साथ रेड साड़ी दादी को स्टनिंग लुक देगी।

Image Credits: Getty