मानसी की तरह आप भी गोल्डन लहंगे पर इस तरह का फुल सीक्विन वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन चुनें, ताकि आप खूबसूरत दिखें। लुक को पूरा करने के लिए हैवी चोकर और कर्ल बन चुनें।
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
किसी भी लहंगे या डिजाइनर साड़ी में चार चांद लगाना है तो आप इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं। ऐसे डिजाइंस के साथ हैवी नेकलेस चुनकर स्टनिंग लुक पाएं।
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज
ग्लैमरस दिखने के लिए अपने मैचिंग ड्रेप के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज़ चुनें। अपने लुक को हैवी इयररिंग्स से सजाएँ और सबसे अलग दिखने के लिए अपने बालों को खुला रखें
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
हाफ स्लीव राउंड-नेक ब्लाउज
हाफ स्लीव राउंड-नेक ब्लाउज के साथ मॉडर्न वाइब्स पानी है तो आप भी स्लीक लो बन चुनें जो ट्रेंडी लुक देता है। यह ब्लाउज आपके साड़ी पहनावे में एक मॉडर्न टच देगा।
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड ब्लाउज़
एक अट्रैक्टिव चौड़े गले वाला स्ट्रैपी एम्बेलिश्ड ब्लाउज चुनें और इसे अपने मैचिंग ड्रेप के साथ पेयर करें। लुक को निखारने के लिए अभिनेत्री की तरह भारी झुमके चुनें।
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
अपने लुक को एलिगेंट बनाने के लिए आप इस तरह के लूज कर्ल्स के साथ ऐसा स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज चुनकर बोल्ड लुक पाएं। ग्लैमर बढ़ाने के लिए इसे मिनिमल ज्वैलरी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Manasi Parekh/instagram
Hindi
लाइनिंग वर्क ब्रालेट ब्लाउज
डीप नेक स्टाइल में आप इस तरह का लाइनिंग वर्क ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे किसी भी लाइट वेट साड़ी के साथ पेयर करें। साथ ही बालों में ओपन कर्ल हेयरस्टाइल चुनें।