इस महीने 7 हसीनाओं ने पहनें नए ब्लाउज, झट-पट से दिवाली के लिए बनवाएं
Other Lifestyle Oct 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट जरदोजी वर्क रैप ब्लाउज
जरदोजी की हाथ की कढ़ाई वाला ये रैप ब्लाउज इस दिवाली के लिए सबसे बेस्ट रहेगा। ये आपको एक स्टाइलिश और शाही लुक देगा। इसे आप किसी भी हैवी साड़ी के लिए बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ग्लिटरी पर्ल ब्लाउज
क्या आप चमकदार नेट ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं? अगर हां तो ये सिल्वर कटदाना वर्क और बीडेड टैसल्स वाला हॉल्टर नेक ग्लिटरी ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इसकी डीप नेकलाइन ठाठदार लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रोकेड कॉर्सेट ब्लाउज
ये ब्लाउज सबसे सिंपल साड़ी को भी बेहतरीन और अलग बना सकता है। इस ऑफ-शोल्डर डिजाइन वाले ब्रोकेड कॉर्सेट ब्लाउज से आप इंस्पिरेशन लें। इसमें आप राजकुमारी की तरह दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कीहॉल जरी वर्क ब्लाउज
सिल्क साड़ियों के लिए नेट ब्लाउज डिजाइन बोरिंग हो चुका है। ऐसे में आप इस तरह की कीहॉल नेकलाइन के साथ जरी वर्क ब्लाउज बनवाकर स्लीव पर मोती की लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शीयर कैप ब्लाउज डिजाइन
अगर सिंपल लेकिन स्टाइलिश नेट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही है। शीयर कैप के साथ ट्यूब ब्लाउज डिजाइन इसे बेस्ट बना रही है। इसे आज ही अलमारी में शामिल करें!
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक एम्बलिश्ड ब्लाउज
कटरीना कैफ इस राउंड नेक ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जटिल कढ़ाई के साथ ये एम्बलिश्ड रत्म चमक ऐड कर रहे हैं। यह पीस शादी के रिसेप्शन या दिवाली के लिए एकदम सही होगा।
Image credits: instagram
Hindi
कट वर्क फुल स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
फुल स्लीव्स पर लेयर्ड मिरर-कट वर्क और फुल प्रिंट वाला ये ब्लाउज नए जमाने की फैशन फॉरवर्ड दुल्हनों के लिए बेस्ट है। आप अपने किसी बड़े दिन के लिए इस बेहतरीन पीस को बनवा सकती हैं।