जरदोजी की हाथ की कढ़ाई वाला ये रैप ब्लाउज इस दिवाली के लिए सबसे बेस्ट रहेगा। ये आपको एक स्टाइलिश और शाही लुक देगा। इसे आप किसी भी हैवी साड़ी के लिए बनवा सकती हैं।
क्या आप चमकदार नेट ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं? अगर हां तो ये सिल्वर कटदाना वर्क और बीडेड टैसल्स वाला हॉल्टर नेक ग्लिटरी ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इसकी डीप नेकलाइन ठाठदार लग रही है।
ये ब्लाउज सबसे सिंपल साड़ी को भी बेहतरीन और अलग बना सकता है। इस ऑफ-शोल्डर डिजाइन वाले ब्रोकेड कॉर्सेट ब्लाउज से आप इंस्पिरेशन लें। इसमें आप राजकुमारी की तरह दिखेंगी।
सिल्क साड़ियों के लिए नेट ब्लाउज डिजाइन बोरिंग हो चुका है। ऐसे में आप इस तरह की कीहॉल नेकलाइन के साथ जरी वर्क ब्लाउज बनवाकर स्लीव पर मोती की लेस लगवा सकती हैं।
अगर सिंपल लेकिन स्टाइलिश नेट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एकदम सही है। शीयर कैप के साथ ट्यूब ब्लाउज डिजाइन इसे बेस्ट बना रही है। इसे आज ही अलमारी में शामिल करें!
कटरीना कैफ इस राउंड नेक ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जटिल कढ़ाई के साथ ये एम्बलिश्ड रत्म चमक ऐड कर रहे हैं। यह पीस शादी के रिसेप्शन या दिवाली के लिए एकदम सही होगा।
फुल स्लीव्स पर लेयर्ड मिरर-कट वर्क और फुल प्रिंट वाला ये ब्लाउज नए जमाने की फैशन फॉरवर्ड दुल्हनों के लिए बेस्ट है। आप अपने किसी बड़े दिन के लिए इस बेहतरीन पीस को बनवा सकती हैं।