ग्राफिक बालूचरी सिल्क साड़ी से मैच करने के लिए एलिगेंट दिखने वाला क्रिस-क्रॉस लेस-अप ब्लाउज चुनें। साड़ी की मैचिंग रंग में फैब्रिक में बनवाएं। इसे मिरर, थ्रेड और पर्ल का काम कराएं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग बस्टियर बनारसी ब्लाउज
अगर सेक्सी बस्टियर स्टाइल आपको पसंद नहीं है, तो बनारसी सिल्क डिजाइन के इस बिना आस्तीन वाले लॉन्ग बस्टियर को देखें। ऐसे डिजाइन बस्टियर को उभारने के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीमलेस बस्टियर ब्लाउज डिजाइन
अपनी सिल्क जामदानी साड़ी को स्फटिक से सजी इस स्लीवलेस, सीमलेस बस्टियर के साथ सजाएं। साथ में ट्रेडिशनल कुंदन चोकर सेट पहनकर आप इसे किसी भी शादी पार्टी के लिए चुन सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
इल्यूजन ब्लाउज डिजाइन
फुल-स्लीव ब्लाउज डिजाइन को इल्यूजन ब्लाउज डिजाइन स्टाइल के साथ अपग्रेड करें। जो सभी टाइप की हल्की बुनी हुई सिल्क साड़ियों के साथ परफेक्ट मैच होगा। लेस वर्क से सजे कलाई कफ बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकेड क्रॉप-बस्टियर ब्लाउज
ब्रोकेड में स्लीवलेस स्ट्रैप के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन क्रॉप-बस्टियर ब्लाउज इस शानदार पारंपरिक कढ़ाई के साथ मॉडर्न लुक दे रहा है। इसे किसी भी शादी के फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्क साड़ी के लिए लेस ब्लाउज डिजाइन
अपनी सिल्क साड़ी को सिंपल और एलिगेंट दिखाने के लिए इस ऑफ-व्हाइट यू-शेप्ड बैक ब्लाउज डिजाइन के साथ ड्रेप्स को मैच करें। इसको लेस और मोतियों से स्टेटमेंट-मेकर बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
ट्रायंगल-कट हॉल्टर नेक बैक
सिल्क साड़ियों के लिए रेगुलर बैक राउंड कट की जगह ट्रायंगल-कट हॉल्टर-नेक बैक ब्लाउज डिजाइन चुनें। इसको लेस वर्क से सजाया गया है, जो इसे शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट बना रहा है।