Hindi

इयररिंग्स से हार तक सब लगेगा झक्कास ! देखें Samantha का जूलरी कलेक्शन

Hindi

सामंथा रुथ प्रभु जूलरी

सामंथा रुथ प्रभु की हर अदा पर फैंस जान छिड़कते हैं। वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही ज्यादा फैशनेबल भी। ऐसे में हम उनका जूलरी कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर चांबालियां इयररिंग्स

अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में सामंथा जैसी चांदबालियां जरूर होनी चाहिए। ये लहंगा-साड़ी दोनों को गजब लुक देती हैं। आप 200-300 रुपए में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग इयररिंग्स

मार्केट में एक से बढ़कर डिजाइनर इयररिंग्स मिल जाएंगे। अगर आप इसकी शौकीन हैं तो फ्लोरल पैर्टन के इयररिंग्स एक बार जरूर पहनें। ये एलीगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट मैच है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल चोकर नेकलेस

इयररिंग्स के साथ आपके पाक सामंथा जैसा पर्ल चोकर नेकलेस भी होना चाहिए। ये लहंगा-साड़ी दोनों को परफेक्ट लुक देते हैं। बाजार में 500 रुपए तक आप इस वैरायटी के चोकर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल इयररिंग्स

सिंपल साड़ी पहन रही हैं सामंथा जैसी ट्रेडिशल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ये हैवी लुक देंगे,ध्यान रहे अगर आप ये वियर कर रही हैं तो नेकलेस न पहनें,वरना पूरा लुक खराब हो सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट नेकलेस

आजकल यंग गर्ल्स स्टेटमेंट नेकलेस खूब पंसद कर रही है। अगर आप भी एथनिक लुक को वेस्टर्न टच देना चाहती हैं तो इसे कैरी करें। वहीं ये नेकलेस प्लेन इयररिंग्स संग ज्यादा प्यारे लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर इयररिंग्स

बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर इयररिंग्स मिल जाएंगी। सामंथा ने मेटेलिक वर्क इयररिंग्स पहनें जो लुक इंहेंस कर रही हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

बिना AC के वैक्स? ये देसी जुगाड़ दिलाएगा कूल और क्लीन वैक्सिंग

गोल्डन कंगन को कहें टाटा बाय, हाथों को सजाएं इन 7 राजपूती सेट से

मोती जैसे चमकेंगे बल्ब-LED, दिवाली से पहले यूं करें सफाई

न तेल न मसाला, नमक-मिर्च से ऐसे बनाएं नींबू का अचार