Hindi

बिना AC के वैक्स? ये देसी जुगाड़ दिलाएगा कूल और क्लीन वैक्सिंग

Hindi

बिना AC के वैक्स कैसे करें

मानसून हो या गर्मी का मौसम, यदि त्वचा ठंडी न हो तो पसीने और नमी के कारण वैक्स ठीक से नहीं हो पता है। कई बार लाइट बंद होने से AC नहीं चलती है, ऐसे में आप इस एक जुगाड़ को अपनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

AC के बिना कर रहे हैं वैक्स, रगड़े ये एक चीज

बिना AC के भी कूल और क्लीन वैक्सिंग के लिए आप बर्फ रगड़ने का देसी जुगाड़ अपना सकते हैं। लाइट बंद होने या गर्मी के दौरान AC न होने पर बर्फ की मदद से वैक्सिंग किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वैक्स से पहले त्वचा में बर्फ रगड़ने के फायदे

बर्फ रगड़ने से त्वचा सुन्न हो जाती है, जिससे वैक्सिंग के दौरान होने वाला दर्द कम महसूस होता है। इसके अलावा त्वचा ठंडी हो जाती है और वैक्सिंग अच्छे से होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

त्वचा को क्लीन लुक मिलता है

बर्फ त्वचा के ऊपरी हिस्से को फ्रेश लुक देती है, जिससे वैक्सिंग के बाद त्वचा ज्यादा स्मूद और क्लीन दिखाई देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

त्वचा में नमी बनी रहती है

बर्फ रगड़ने से त्वचा को हाइड्रेट किया जा सकता है, जिससे वैक्सिंग के बाद स्किन ड्राय नहीं होती। इसके अलावा वक्सिंग के बाद स्किन सॉफ्ट हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेडनेस और जलन से राहत

बर्फ त्वचा को ठंडा कर वैक्सिंग के बाद होने वाली जलन और रेडनेस से राहत दिलाती है। बहुत से लोगों को वैक्स के बाद स्किन में खुजली भी होती है, जो कि बर्फ रगड़े से कम हो सकती है। 

Image credits: Freepik

गोल्डन कंगन को कहें टाटा बाय, हाथों को सजाएं इन 7 राजपूती सेट से

मोती जैसे चमकेंगे बल्ब-LED, दिवाली से पहले यूं करें सफाई

न तेल न मसाला, नमक-मिर्च से ऐसे बनाएं नींबू का अचार

चाय की छन्नी नहीं दिखेगी भद्दी, इन Hacks की मदद से करें साफ