न तेल न मसाला, नमक-मिर्च से ऐसे बनाएं नींबू का अचार
Other Lifestyle Oct 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
कैसे बनाएं नींबू का अचार
इस रेसिपी में जानें बिना तेल और मसालों के सिर्फ नमक, मिर्च और कुछ जरूरी सामग्री से नींबू का अचार बनाने का आसान तरीका। यह अचार न सिर्फ स्वादिष्ट बनता है बल्कि इसे बनाना भी आसान है।
Image credits: Freepik
Hindi
सामग्री इक्कट्ठा करें
10-12 नींबू (धुले और सूखे हुए)
2 टेबलस्पून नमक
1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
1 टेबलस्पून जीरा पाउडर
1/2 टेबलस्पून हींग
Image credits: Freepik
Hindi
नींबू तैयार करें
सबसे पहले नींबू को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें।
नींबू को चार हिस्सों में काट लें, ध्यान दें कि नींबू के टुकड़े छोटे हों ताकि मसाले अच्छे से लगें।
Image credits: Freepik
Hindi
मसाले मिलाएं
एक बड़े बर्तन में नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और हींग को अच्छे से मिला लें।
Image credits: Freepik
Hindi
नींबू और मसाले मिलाएं
अब नींबू के टुकड़ों को इस मसाला मिश्रण में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं ताकि मसाले हर नींबू के टुकड़े पर अच्छी तरह लग जाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐसे करें नींबू के अचार को स्टोर
तैयार नींबू और मसाले के मिश्रण को कांच के जार में भर दें। इसे 7-10 दिनों तक धूप में रखें, और हर दिन जार को हल्के से हिलाते रहें ताकि मसाले नींबू में पूरी तरह से समा जाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
हो गया अचार तैयार
10 दिनों के बाद नींबू का अचार खाने के लिए तैयार हो जाएगा। यह अचार बिना तेल के बनाया गया है, इसलिए इसे फ्रिज में स्टोर करना बेहतर होगा ताकि यह लंबे समय तक चले।