Hindi

न तेल न मसाला, नमक-मिर्च से ऐसे बनाएं नींबू का अचार

Hindi

कैसे बनाएं नींबू का अचार

इस रेसिपी में जानें बिना तेल और मसालों के सिर्फ नमक, मिर्च और कुछ जरूरी सामग्री से नींबू का अचार बनाने का आसान तरीका। यह अचार न सिर्फ स्वादिष्ट बनता है बल्कि इसे बनाना भी आसान है।

Image credits: Freepik
Hindi

सामग्री इक्कट्ठा करें

  • 10-12 नींबू (धुले और सूखे हुए) 
  • 2 टेबलस्पून नमक 
  • 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
  •  1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  •  1 टेबलस्पून जीरा पाउडर 
  • 1/2 टेबलस्पून हींग  
Image credits: Freepik
Hindi

नींबू तैयार करें

  • सबसे पहले नींबू को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। 
  • नींबू को चार हिस्सों में काट लें, ध्यान दें कि नींबू के टुकड़े छोटे हों ताकि मसाले अच्छे से लगें।
Image credits: Freepik
Hindi

मसाले मिलाएं

एक बड़े बर्तन में नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और हींग को अच्छे से मिला लें।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू और मसाले मिलाएं

अब नींबू के टुकड़ों को इस मसाला मिश्रण में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं ताकि मसाले हर नींबू के टुकड़े पर अच्छी तरह लग जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐसे करें नींबू के अचार को स्टोर

तैयार नींबू और मसाले के मिश्रण को कांच के जार में भर दें। इसे 7-10 दिनों तक धूप में रखें, और हर दिन जार को हल्के से हिलाते रहें ताकि मसाले नींबू में पूरी तरह से समा जाएं। 

Image credits: Freepik
Hindi

हो गया अचार तैयार

10 दिनों के बाद नींबू का अचार खाने के लिए तैयार हो जाएगा। यह अचार बिना तेल के बनाया गया है, इसलिए इसे फ्रिज में स्टोर करना बेहतर होगा ताकि यह लंबे समय तक चले।

Image credits: Freepik

चाय की छन्नी नहीं दिखेगी भद्दी, इन Hacks की मदद से करें साफ

मच जाएगा धमाल! गरबा में नीली चनिया-चोली संग चुनें 7 लिपिस्टिक शेड्स

शिल्पा सा फिगर-बेबो सी अदा: करवा चौथ पर पहनें करीना-शिल्पा से लहंगे

G से रखें नन्ही राजकुमारी के टॉप-20 नेम, जग में नाम करेगी रौशन!