Hindi

G से रखें नन्ही राजकुमारी के टॉप-20 नेम, जग में नाम करेगी रौशन!

Hindi

G से बिटिया के लिए बेस्ट नाम

गौरी – देवी पार्वती का दूसरा नाम, सुंदरता और पवित्रता की प्रतीक। 

गीतिका – एक छोटी कविता या गीत।

Image credits: Social media
Hindi

G से बिटिया के लिए यूनिक नाम

गायत्री – देवी, वेदों की माता, पवित्र मंत्र की शक्ति। 

गरिमा – गरिमा, प्रतिष्ठा और सम्मान।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटी के लिए बेस्ट नाम

गुलनार – अनार के फूल, सुंदरता का प्रतीक। 

गिरीजा – पर्वतों की पुत्री, देवी पार्वती।

Image credits: Pinterest
Hindi

G से रखें बेटी के ये नाम

गुनिता – गुणों से भरपूर, गुणवान। 

गृहलक्ष्मी – घर की लक्ष्मी, समृद्धि और खुशहाली की देवी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी के लिए G लैटर से नाम

गिरीजा – पर्वतों की पुत्री, देवी पार्वती। 

गुणवंती – गुणों से भरी हुई, गुणी स्त्री।

Image credits: social media
Hindi

बेटी के लिए G अक्षर से नाम

ग्लोरी – महिमा, प्रसिद्धि। 

गौरांगी – गोरे रंग वाली, सुंदर।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेटी के लिए G से प्यारे नाम

गगनदीप – आसमान का प्रकाश, उजाला। 

गुंजन – गुनगुनाने की ध्वनि, संगीत।

Image credits: freepik
Hindi

G से क्या रखें बेटी का नाम

गुणश्री – गुणों की देवी, गुणों से समृद्ध। 

गायत्रिका – पवित्र गायत्री मंत्र से प्रेरित।

Image credits: pexels
Hindi

G से रखें बेटी का शानदार नाम

गुलाब – सुंदरता और प्रेम का प्रतीक।

गंगा – पवित्र नदी, पवित्रता और शुद्धता की देवी।

Image credits: freepik
Hindi

बेटी के लिए सुंदर और संस्कारी नाम

गौरवी – गर्व करने योग्य, आदरणीय। 

गौरिका – देवी पार्वती का दूसरा नाम, सुंदरता की देवी।

Image Credits: Pinterest