करवा चौथ पर दीवाने होंगे बलमा, साड़ी-लहंगा संग चुनें Braid Hairstyle
Other Lifestyle Oct 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
ब्रेड हेयरस्टाइल
करवा चौथ पर साड़ी-लहंगे के साथ कौन सी हेयरस्टाइल चुनें, इसके लिए कन्फूयजन बरकरार है तो क्यों न बन और ओपन हेयर से हटकर ब्रेड चुनें। ये बालों को स्टाइलिश बनाने के साथ कंफर्ट देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रिस-क्रॉस हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल लंबे हैं तो करवा चौथ पर साड़ी के साथ इस तरह की ब्रेड क्रिस-क्रॉस हेयरस्टाइल चुनें। जहां पीछे से बालों को स्ट्रेट रखते हुए कर्ल किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टाइलिश ब्रेड हेयरस्टाइल
फ्रंट से प्लैट हेयर पर बैक साइड में बाउंसी ब्रेड की गई है। जबकि साइड के बालों को खुला छोड़ा गया है। ये काफी ईजी हेयरस्टाइल है जो साड़ी लुक में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लो ब्रेड हेयरस्टाइळ
वहीं, जिन महिलाओं के बालों में वॉल्यूम नहीं है वह इस तरह की प्लेन लो ब्रेड चुन सकती हैं। अगर आप मिनिमल लुक पसंद करती हैं तो इसे हेयर एक्सेसिरीज और बीट्स की मदद से सजाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फिश टेल ब्रेड
फिश टेल हमेशा से यूनिक लुक देने के लिए जाती है। करवा चौथ पर सलवार सूट पहनने का प्लान है तो इस कुछ डिफरेंट चुनते हुए फिश टेल बनाएं। ये काफी ईजी है आप इसे लेस की मदद से सजा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग हेयर स्टाइल विद पर्ल
अगर बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं है तो आप इस तरह की हेयरस्टाइल चुनें। जहां बालों का ब्रेड में पार्टिशियन करते हुए हेयरबैंड लगाए गए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल
करवा चौथ पर लहंगा पहन रही हैं तो इस बार लुक बिल्कुल सिंपल रखते हुए आप साइड ब्रेड चुन सकती हैं। ये आउटफिट को इंहेंस करने में कोई कमी नहीं रखेगी।