सयानी गुप्ता सबसे पहले अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करती हैं और उसके बाद हाइलाइटर अप्लाई करती हैं। सांवली स्किन में हाइलाइटर त्वचा का ग्लो 2 गुना बढ़ा देता है।
सयानी मानती हैं कि स्किन टोन आपका चाहे जैसा भी हो लेकिन कंसीलर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। अंडर आई के साथ ही चेहरे में स्पॉट वाली जगह में कंसीलर लगाएं।
सांवली रंगत में फाउंडेशन चुनते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए। स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन चुन कर ब्रश से एक समान चेहरे में लगाएं।
सयानी गुप्ता आईशैडो के लिए ब्राइट शिमरी आईशैडो लगाना पसंद करती हैं। साथ ही आईब्रो को परफेक्ट लुक देने के लिए आईजैल लगाती हैं।
अगर आप करवा चौथ में हरे रंग की साड़ी या लहंगा पहनते हैं तो उसके साथ मैट रेड लिपस्टिक चूज करें। हरे रंग के ट्रेडीशनल आउटफिट में हॉट रेड लिप जबरदस्त लगेंगे।
सयानी को आंखों का मेकअप करना खूब पसंद है। बड़ी आंखों को हाईलाइट करने के लिए सयानी काजल, आईलाइनर और मस्कारा जरूर यूज करती हैं।
चेहरे के मेकअप के साथ अक्सर महिलाएं गले और नेकलाइन के आसपास मेकअप करना भूल जाती हैं। आप हल्का सा हाईलाइटर लेकर बॉडीपार्ट को हाईलाइट करें और करवा चौथ में खूबसूरत लुक पाएं।