Hindi

भूल जाएंगी बरेली का झुमका ! जब पहनेंगी ये Latest Earrings Design

Hindi

इयररिंग्स डिजाइन

आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो जबतक मैचिंग इयररिंग्स न हो लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में हम आपके लिए शानदार इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पर्ल वर्क इयररिंग डिजाइन

पर्ल वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। ये ट्रेडिशनल के साथ अट्रेक्टिव लग रहे हैं। आप इसे प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग चुनें। बाजार में 500 रुपए तक मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

स्टोनवर्क इयररिंग डिजाइन

सनफ्लावर हुकप्स इयररिंग्स मिनिमल लुक के लिए बेस्ट होते है। एथनिक हो या वेस्टर्न ये हमेशा गर्ल्स को पसंद आते है। आप कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल इयररिंग्स डिजाइन

फ्लोलर वर्क के बारे में तो आप सबसे सुना होगा। ऐसे में कानों को एस्टेथिक लुक देते हुए आप फ्लोरल हुकप्स पहन सकती हैंं। ये आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में भी हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सिंपल इयररिंग डिजाइन

कैप डिजाइन पर्ल इयररिंग्स सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप ज्यादा हैवी इयररिंग्स नहीं पहती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन 300 रुपए तक ऐसी डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

शॉर्ट इयररिंग डिजाइन

वहीं बाली पैर्टन पर ये इयररिंग्स कॉलेज गर्ल ट्राई करें। आप इसे एथनिक से साथ वियर करें। जहां पर्ल इयररिंग्स के ऊपर बर्ड डिजाइन दी गई है। 

Image credits: insta
Hindi

फैंसी इयररिंग्स

बाली डिजाइन में ये रोज गोल्ड इयरिंग्स सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे गोल्ड में खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। बाजार में 200-500 रुपए में इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्लाउज पर मत करों हजारों खर्च, बस इस स्टाइल में करें साड़ी फ्लॉन्ट

फटे दूध से सिर्फ पनीर ही नहीं करें ये 8 काम, महंगी चीजें भी होंगी फेल

बॉब कट हेयर के लिए ट्रेंडी लहंगे, सयानी गुप्ता से लें फैशन टिप्स

ब्राउन साड़ी में हिना खान की Cancer को चुनौती, लडूंगी और जीतूंगी