Hindi

ब्लाउज पर मत करों हजारों खर्च, बस इस स्टाइल में करें साड़ी फ्लॉन्ट

Hindi

चुन्नी स्टाइल में लें साड़ी का पल्लू

अगर आपके पास मैचिंग या यूनिक ब्लाउज नहीं हैं तो फिर साड़ी को इस तरह पहन सकती हैं। सीधा पल्लू निकालते हुए उसे चुन्नी की तरह लें जिससे ब्लाउज पूरी तरह से कवर हो जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप साड़ी के साथ पहनें

अगर आप साड़ी को बोल्ड लुक देना चाहती हैं वो भी बिना ब्लाउज फ्लॉन्ट किए तो फिर ट्यूब टॉप को पहनें और ऊपर से साड़ी ले लें। ट्यूब टॉप किसी भी रंग का हो कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेल्ट स्टाइल साड़ी

आप  साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इससे  मॉडर्न और ट्रेंडी लुक मिलता है, इसे बिना ब्लाउज के भी  कैरी कर सकती हैं। बेल्ट के साथ पल्लू को खींचकर रखें। 

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप टॉप विद साड़ी

साड़ी को कुछ इस तरह से पहनें और ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप चुनें।यह साड़ी को एक मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। आपकी साड़ी सिंपल हो, तो स्टाइलिश क्रॉप टॉप इसे और भी खास बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली स्टाइल साड़ी को पहनें

ब्लाउज को अगर नहीं दिखाना है तो फिर आप कुछ इस तरह से साड़ी पहन सकती हैं। अगर आप पल्लू इसतरह लेती हैं तो फिर ब्लाउज किसी भी तरह का चुन सकती हैं कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Image credits: social media
Hindi

स्कार्फ स्टाइल साड़ी लुक

सिंपल ब्लाउज के साथ आप कुछ इसतरह से साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी को गले में बांधते हुए स्कार्फ की तरह स्टाइल करें। ये साड़ी को काफी यूनिक लुक देती है। 

Image credits: social media

फटे दूध से सिर्फ पनीर ही नहीं करें ये 8 काम, महंगी चीजें भी होंगी फेल

बॉब कट हेयर के लिए ट्रेंडी लहंगे, सयानी गुप्ता से लें फैशन टिप्स

ब्राउन साड़ी में हिना खान की Cancer को चुनौती, लडूंगी और जीतूंगी

गरबा नाइट्स के लिए 5 नेल आर्ट डिजाइन है खास, दिखें सबसे अलग!