Hindi

गरबा नाइट्स के लिए 5 नेल आर्ट डिजाइन है खास, दिखें सबसे अलग!

Hindi

देखें नेल आर्ट की खूबसूरत डिजाइन

नवरात्रि स्पेशल: गरबा आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेंगे नेल आर्ट के ये डिजाइन। ग्लिटर से लेकर ट्रेडिशनल तक, देखें तस्वीरें और पाएं खूबसूरत नाखूनों का आइडिया।

Image credits: Freepik
Hindi

मल्टी कलर ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

ग्लिटर नेल आर्ट में ट्रेडिशनल डिजाइन से लेकर सिंपल लाइन तक सब कुछ लंबे नाखूनों पर खूब जचेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मां दुर्गा फेस नेल आर्ट डिजाइन

नवरात्रि के इस खास अवसर पर आप अपने नाखूनों में इस तरह मां दुर्गा के डिजाइन वाले नेल पॉलिश लगाकर हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

ब्यूटीफुल नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये डिजाइन सिंपल तो है ही साथ ही, दिखने में सुदर और बनाने में आसान है। इसे कभी भी नाखूनों में लगा सकते हैं, ये डिजाइन आपके सभी चनिया चोली के साथ खूब जचेंगे।

Image credits: Printrest
Hindi

मिरर वर्क नेल आर्ट डिजाइन

नाखूनों में ये नेल पॉलिश के साथ नेल आर्ट डिजाइन और मिरर वर्क बहुत सुंदर है। नवरात्रि के खास अवसर पर यदि आप गरबा के लिए चनिया चोली पहन रही हैं, तो ये नेल आर्ट डिजाइन करवाएं।

Image credits: Printrest
Hindi

ट्रेडिशनल नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये ट्रेडिशनल डिजाइन बहुत बारीकी और खूबसूरती से की गई है, ये आपके सभी तरह के चनिया चोली के साथ परफैक्ट मैच आएगी।

Image credits: Printrest

पिया जी भी कहेंगे वाह! सुई-धागा की इन डिजाइन्स पर टिक जाएगी निगाहें

श्रद्धा कपूर की ये साड़ियां हैं झक्कास, करवाचौथ पर पति को बनाएं दीवाना

नजरें घुमा पिया जी देखेंगे बार-बार, Black Dress पहन लगेंगी एकदम बवाल!

40s में भी दिखें 20s जैसी जवां, बनवाएं Sayani Gupta से डीपनेक ब्लाउज