पिया जी भी कहेंगे वाह! सुई-धागा की इन डिजाइन्स पर टिक जाएगी निगाहें
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें सुई धागा की लेटेस्ट डिजाइन
त्योहारों से लेकर ऑफिस तक, सुई-धागा की लेटेस्ट डिजाइन हर मौके पर चार चांद लगा देंगी। स्टार से लेकर लक्ष्मी डिजाइन तक, जानें कौन सी डिजाइन किस आउटफिट पर जंचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
AD सुई धागा डिजाइन
AD सुई धागा की ये डिजाइन बहुस प्यारी और सुंदर है। इसे आप फेस्टीव से लेकर ऑफिस और कॉलेज या फिर नॉन ओकेजन सीजन के लिए पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टार सुई धागा डिजाइन
स्टार सुई धागा की ये डिजाइन सिंपल है, लेकिन आप इसे सभी तरह के आउट फिट और ओकेजन में पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लक्ष्मी सुई धागा डिजाइन
सुई धागा की ये लक्ष्मी डिजाइन बहुस ट्रेडिशनल है, आप इसे सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ पहनेंगी तो यह बहुत अच्छी लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लोटस सुई धागा डिजाइन
ट्रेडिशनल लोटस सुई धागा की ये डिजाइन आपके सभी तरह के एथनिक साड़ी के साथ बहुत प्यारी लगेगी। साड़ी, सूट, स्कर्ट और लहंगे के साथ इसे वियर करें र तरीफें बटोरें।
Image credits: Instagram
Hindi
झुमकी सुई धागा डिजाइन
सुई धागा में ये झुमकी वाली डिजाइन आपके चौड़े चहरे पर खूब जचेगी। इसे आप लहंगे और स्कर्ट के साथ पहनें और लोगों से सुनें WOW ये कहां से लिया?