Sara Abdullah के पास जबरदस्त शाही साड़ी-सूट, डिजाइन एक से एक डिफरेंट
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सारा अब्दुल्ला का शानदार फैशन सेंस
सारा अब्दुल्ला अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। खासकर उनके साड़ी और सूट कलेक्शन की तो बात ही निराली है, जिसमें हर तरह के डिजाइन शामिल हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ऑम्ब्रे साड़ी विद शॉल
रॉयल लुक में महिलाओं की ऑल टाइम फेवरेट ऑम्ब्रे साड़ी का ये डिजाइन बेहतरीन है। जिसे सारा बहुत पहले से पहनती आ रही हैं इसे कुछ वक्त पहले ही आलिया भट्ट ने खूब कॉपी किया था।
Image credits: social media
Hindi
कलरफुल पश्मीना सूट
सारा अब्दुल्ला कश्मीरी फैशन को अक्सर बढ़ावा देती आई हैं। उनके वॉर्डरोब में एक-एक कश्मीरी सूट और शॉल हैं। उनका ये कलरफुल पश्मीना कढ़ाई वाला सूट भी स्टनिंग लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड सिल्क ब्लेंड जॉर्जेट साड़ी
प्रिंटेड सिल्क ब्लेंड जॉर्जेट साड़ी हमेशा ट्रेडिशन और मॉडर्न दोनों तरह के लुक के लिए पहनी जा सकता है। ऐसी साड़ियों को हमेशा कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
लहरिया पैटर्न साड़ी डिजाइन
पिंक और ग्रीन शेड से बनी ये लहरिया पैटर्न साड़ी एक सटल लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे ऑल टाइम वियर किया जा सकता है। साथ ही ये हर उम्र की महिलाओं पर जचती है।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन ब्लेंड ट्रांसपैरेंट अंगरखा सूट
सारा का ये कॉटन ब्लेंड ट्रांसपैरेंट अंगरखा सूट भी शानदार चॉइस लग रहा है। इसे उन्होंने पेस्टल शेड में चुना है जो उनके स्किन कलर को कॉमप्लीमेंट कर रहा है और स्टाइलिश दिख रहा है।
Image credits: facebook
Hindi
ब्रॉड बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी
चौड़े बॉर्डर की सारा की ये ओरेंज साड़ी रॉयल लुक दे रही है। इसमें बॉर्डर पर महीन काम किया गया है साथ ही साड़ी की बॉडी पर बूटी वर्क दिया गया है। जो कि सिंपल बट एलिगेंट लग रहा है।