Isha Ambani का रॉयल फैशन, लाखों की कोर्सेट ड्रेस में ढाया कहर
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
राजकुमारी जैसी चमकी ईशा अंबानी
ईशा अंबानी फैशन में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं। एक बार फिर उन्होंने ब्लैक कोर्सेट ड्रेस में महफिल लूट ली। ईशा को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया।
Image credits: instagram
Hindi
कोर्सेट ड्रेस पर टिकी निगाहें
Augustinus Bader के लॉन्चिंग फंक्शन में पहुंची ईशा अंबानी ने अनीता श्रॉफ के लग्जरी कलेक्शन की ड्रेस पहनी। जहां वेवी कोर्सेट टॉप के साथ पैंसिल ऐलीगेंट लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
लाखों की ड्रेस में ईशा अंबानी
ईशा ने 66,400 रुपए का ब्रुनेरा कॉर्सेट टॉप और और ब्रुनेरा स्कर्ट कैरी की थी। जिसकी कीमत 98,800 रुपए है। वहीं उनकी हील्स और हैंडबैग भी काफी लग्जरी है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी के हैंडबैग ने खींचा ध्यान
आउटफिट तो ईशा अंबानी कहर ढा रही थीं कि उनके हैंडबैग ने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने क्रिस्टल वर्क क्रोकोडाइल हैंडबैग पर अपने बच्चों का नाम लिखवाया था।
Image credits: instagram
Hindi
लाइम ग्रीन गाउन
ये पहली बार नहीं है जब ईशा अंबानी ने लोगों को हैरान किया है। इससे पहले उन्होंने लाइम ग्रीन की ऑफ गाउन ड्रेस पहनी थी। जिसका सीधा कनेक्शन 18वीं सदी में मुगलकाल से था।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सिल्वर गाउन
भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी के ब्लैक सिल्वर गाउन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। उन्होंने अनीता श्रॉफ का ट्रांसपेरेंट ब्लैक गाउन कैरी किया था, जिसमें सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
रेड फ्लोरल गाउन
ईशा अंबानी का रेड गाउन फेस्टिव सीजन और पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। जिसमें मोटिफ और फ्लोरल वर्क किया गया है। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा गाउन चुन सकती हैं।