मेकअप करना जितना आसान लगता है उसे हटाना उससे ज्यादा मुश्किल हो जाता है। मेकअप ठीक से न हटाने पर पूरा चेहरा रंगीन हो जाता है। जानें कैसे स्मोकी आई मेकअप हटाया जाए।
2 से 3 ड्रॉप क्लींजर की आंखों के ऊपर लगाएं। अब करीब 10 से 15 सेकंड के लिए इंतजार करें। फिर कॉटन या फिर सूती कपड़े से आंखों के ऊपर के हिस्से को साफ कर लें।
जी हां! आप स्टीम की मदद से भी आई मेकअप को हटा सकती हैं। आंखों को बंद कर लीजिए और चेहरे में करीब 2 से 3 मिनट तक स्टीम लगाएं। इसके बाद गीले कपड़े से आंखों के ऊपर के हिस्से को पोंछे।
वाटरप्रूफ मेकअप को हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल आई मेकअप हटाने के लिए करें। कॉटन में तेल की बूंदे डालकर हल्के हाथ से आंखों के ऊपरी हिस्से को साफ करें।
अगर आपके पास मिकेलर वॉटर है तो भी आसानी से स्मोकी आईमेकअप को हटाया जा सकता है। किसी भी रंग के आईशैडो को मिकेलर वॉटर क्लीन कर देगा।
अगर आपके घर में बेबी क्रीम रखी है तो आपको आई मेकअप हटाने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं। कपड़े में थोड़ा सा बेबी क्रीम लगाकर मेकअप वाली जगह को साफ करें।
आंखों का मेकअप हटाते समय कभी भी आंखों को रगड़ने की कोशिश ना करें वरना आपकी आंखों के आसपास की त्वचा लाल पड़ सकती है।