Hindi

Smokey Eye Makeup हटाते समय नहीं होगी परेशानी, अपनाएं 6 सिंपल Tips

Hindi

स्मोकी आईमेकअप कैसे हटाएं?

मेकअप करना जितना आसान लगता है उसे हटाना उससे ज्यादा मुश्किल हो जाता है। मेकअप ठीक से न हटाने पर पूरा चेहरा रंगीन हो जाता है। जानें कैसे स्मोकी आई मेकअप हटाया जाए।

Image credits: PINTEREST
Hindi

क्लींजर

2 से 3 ड्रॉप क्लींजर की आंखों के ऊपर लगाएं। अब करीब 10 से 15 सेकंड के लिए इंतजार करें। फिर कॉटन या फिर सूती कपड़े से आंखों के ऊपर के हिस्से को साफ कर लें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्टीम से साफ करें मेकअप

जी हां! आप स्टीम की मदद से भी आई मेकअप को हटा सकती हैं। आंखों को बंद कर लीजिए और चेहरे में करीब 2 से 3 मिनट तक स्टीम लगाएं। इसके बाद गीले कपड़े से आंखों के ऊपर के हिस्से को पोंछे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

कोकोनट ऑयल

वाटरप्रूफ मेकअप को हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल आई मेकअप हटाने के लिए करें। कॉटन में तेल की बूंदे डालकर हल्के हाथ से आंखों के ऊपरी हिस्से को साफ करें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मिकेलर वॉटर

अगर आपके पास मिकेलर वॉटर है तो भी आसानी से स्मोकी आईमेकअप को हटाया जा सकता है। किसी भी रंग के आईशैडो को मिकेलर वॉटर क्लीन कर देगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बेबी क्रीम

अगर आपके घर में बेबी क्रीम रखी है तो आपको आई मेकअप हटाने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं। कपड़े में थोड़ा सा बेबी क्रीम लगाकर मेकअप वाली जगह को साफ करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

तेजी से न रगड़े आंखों को

आंखों का मेकअप हटाते समय कभी भी आंखों को रगड़ने की कोशिश ना करें वरना आपकी आंखों के आसपास की त्वचा लाल पड़ सकती है।

Image Credits: PINTEREST