Hindi

किस चीज से बनता है साबूदाने का मोती जैसा दाना, अनाज या कंदमूल?

Hindi

क्या है साबूदाना?

 साबूदाना एक कंदमूल श्रेणी का स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थ है, जो विशेषकर भारतीय उपवास और पारंपरिक व्यंजनों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे बनता है साबूदाना?

साबूदाना टैपिओका के कंद से निकाले गए स्टार्च से बनता है। टैपिओका के कंद को पीसकर स्टार्च निकाला जाता है।

Image credits: Amazon
Hindi

ऐसे बनते हैं मोती जैसे आकार

इस स्टार्च को पानी में मिलाकर मोती जैसे छोटे दानों का आकार दिया जाता है। इन दानों को धूप में सुखाया जाता है, जिससे ये सूखकर साबूदाना बन जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

व्रत में इसका महत्व

चूंकि यह कंदमूल से तैयार किया जाता है, इसलिए इसे सावन सोमवार और नवरात्रि व्रत के दौरान विभिन्न तरह के पकवान बनाने के लिए किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

साबूदान का उपयोग

साबूदाना का उपयोग भारत में व्रत और उपवास के दौरान प्रमुख रूप से किया जाता है, जैसे कि खिचड़ी, पापड़, खीर, और वड़ा बनाने में।

Image credits: Freepik
Hindi

साबूदाना के नाम

इसे अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे टैपिओका पर्ल्स, सागो पर्ल्स, और फैराइन पर्ल्स।

Image credits: Freepik

Sapna Choudhary सी दिखेंगी हसीन,करवा चौथ पर बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल

स्पेशल डे को बनाएं खास, इंगेजमेंट पर पहनें Couple Ring Latest Deign

धड़ल्ले से बिक रहे ये सिल्क ब्लाउज डिजाइन, इस Dussehra 2024 करें ट्राई

गोल मटोल या दुबला कैसा भी हो बॉडी शेप, स्टाइल करें 8 अलग लहंगा डिजाइन