गोल मटोल या दुबला कैसा भी हो बॉडी शेप, स्टाइल करें 8 अलग लहंगा डिजाइन
Other Lifestyle Oct 08 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
हर बॉडी शॉप के लिए अलग होती है लहंगा डिजाइन
फेस्टिव सीजन में अगर आप भी लहंगा चोली पहनना चाहती हैं, तो इस बार अपने बॉडी शेप के अनुसार लहंगा चुनें और कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: social media
Hindi
एप्पल शेप बॉडी टाइप के लिए लहंगा
एप्पल बॉडी टाइप में ब्रेस्ट के पास ज्यादा फैट होता है, जबकि हिप्स और लेग पतले होते हैं। ऐसी महिलाएं लाइटवेट ब्लाउज पहनें। इसके साथ फ्लेयर वाला या कलीदार लहंगा पहनें।
Image credits: social media
Hindi
पियर बॉडी टाइप के लिए लहंगा
पियर बॉडी टाइप में हिप्स बड़े होते हैं जबकि अपर पार्ट छोटा होता है। ऐसे में हिप को छुपाने के लिए आप हाईवेस्ट फ्लेयर लहंगा पहने और अपर बॉडी को एनहांस करने के लिए पैडेड ब्लाउज चुनें।
Image credits: social media
Hindi
ऑवरग्लास बॉडी टाइप के लिए लहंगा
ऑवरग्लास बॉडी टाइप सबसे परफेक्ट माना जाता है। ऐसी गर्ल्स या लेडीज मरमेड स्टाइल या फिश कट लहंगा चुन सकती हैं। इससे बॉडी कर्व्स शानदार फ्लॉन्ट होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेक्टेंगल शेप्ड बॉडी
जिन महिलाओं का वेट हिप्स और ब्रेस्ट पर एक सा होता है। उन्हें अपनी बॉडी को कर्वी दिखाने के लिए पैडेड ब्लाउज और ऐसे लहंगे चुनने चाहिए, जो कमर से टाइट होते हैं और नीचे फ्लेयर होता है।
Image credits: social media
Hindi
इनवर्टेड ट्रायंगल बॉडी
इस बॉडी शेप में हिप्स और लेग पोर्शन पतले होते हैं। जिन्हें ए लाइन कट वाले लहंगे या फ्लेयर लहंगे से छुपाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट हाइट गर्ल के लिए लहंगे
जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है, उन्हें मोनोक्रोम लहंगे पहनने चाहिए। इससे हाइट लंबी दिखती है और लहंगे को हाई वेस्ट पेयर करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
लंबी लड़कियों के लिए लहंगे
अगर आपकी हाइट ज्यादा है, तो आप कलीदार या घेर वाला लहंगा पहन सकती हैं। ब्लाउज की लेंथ थोड़ी सी लंबी रखे और लॉन्ग चुन्नी ड्रेप करें।