Hindi

इतनी बार पहनकर सिल्क की साड़ी धोनी चाहिए, घर पर वॉश करने का 5 फॉर्मूला

Hindi

सिल्क की साड़ी का जलवा

आज भी ज्यादातर महिलाएं ऑफिस में या पर्व त्योहार में सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। सिल्क की साड़ी पहनने पर रॉयल लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

100 साल तक सिल्क का कलर रहेगा बरकार

सिल्क की साड़ी को अगर अच्छी तरह से मेंटेन करके रखा जाए तो इसकी चमक 100 साल तक बरकरार रहने वाली है। हम आपको यहां पर घर पर सिल्क की साड़ी कैसे धो सकते हैं उसके बारे में बताएंगे।

Image credits: social media
Hindi

कितनी बार सिल्क की साड़ी पहननी चाहिए

सिल्क की साड़ी को चार से पांच बार पहनने के बाद ही धोना चाहिए। साड़ी धोने से पहले लेबल पढ़ना ज़रूरी है क्योंकि सिल्क की साड़ियों को साबुन से धोने से उनकी खूबसूरती खराब हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ठंडे पानी का इस्तेमाल करें

सिल्क की साड़ी धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। साड़ी को धोने से पहले कुछ देर ठंडे पानी में भिगोना चाहिए। गर्म पानी से साड़ी का रंग खराब हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सिरका इस्तेमाल करें

भिगोने के बाद एक बाल्टी साफ पानी लें और उसमें दो चम्मच सफेद सिरका डालें। डालने के बाद साड़ी को उसमें डुबोकर दस मिनट तक रखना चाहिए। साफ पानी से धोने पर साड़ी पर लगे दाग निकल जाएंगे।

Image credits: freepika
Hindi

धूप में न सुखाएं

धोने के बाद इसे जोर से नहीं निचोड़ना चाहिए। इसे कुछ देर सूखने देना चाहिए। थोड़ी देर बाद साड़ी को छाया में सुखाना चाहिए। इससे साड़ी का रंग नहीं उड़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

साड़ियों को ऐसे स्टोर करें

रेशमी साड़ी को प्लेन साड़ी के साथ नहीं रखना चाहिए। इसे अलग जगह पर रखना चाहिए और सूती कपड़े से ढककर रखना चाहिए। इससे रेशमी साड़ी हमेशा सुरक्षित रहेगी।

Image credits: social media

दिवाली पर दिखेंगी सबसे जुदा, वियर करें Rakul Singh जैसे आउटफिट

फैशनेबल बॉस बन दिनभर इतराएंगी आप, 999 में तैयार करें Office Makeup Kit

चेहरे से ज्यादा पैरों पर टिकेंगी निगाहें, देखें Silver Payal Design

चाणक्य नीति से सीखें सफलता के 5 शॉर्टकट्स, जो तुरंत बदल देते हैं जीवन