Hindi

चेहरे से ज्यादा पैरों पर टिकेंगी निगाहें, देखें Silver Payal Design

Hindi

पायल डिजाइन 2024

करवा चौथ आने वाला है ऐसे में अगर आप भी चांद की पायल ढूंढ रही हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन को चुनें। जो पैरों की खूबसूरती 10 गुना ज्यादा बढ़ा देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट सिल्वर पायल डिजाइन

आप ऐसी पायल चाहती हैं जिसे करवा चौथ के बाद डेलीवियर में भी पहन सकें तो रेड कुंदन वाली ये पायल परफेक्ट है। जहां ज्यादा डिजाइन भी नहीं आप इसे हर रोज पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदी की पायल डिजाइन

स्टार एंकल के साथ सिंपल पायल उन महिलाओं पर प्यारी लगेगी जो ऑफिस जाती है। अगर आप ज्यादा हैवी पायल नहीं पहनती हैं तो शायद ही इससे बढ़िया ऑप्शन मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर मीनाकरी पायल डिजाइन

फ्लोरल मोटिफ वर्क इन दिनों चलन में हैं। अगर आप कुछ यूनिक और अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ऐसी पायल पैरों को फैंसी लुक देती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल सिल्वर पायल डिजाइन

स्टोनवर्क फ्लावर पर ये पायल अलता और मेहंदी के साथ प्यारी लगेगी। अगर आप ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं तो इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

कड़ा पायल डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें अक्सर पायल गिरने की तलाश रहती है। आजकल ये डिजाइन यंग गर्ल्स में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल सिल्वर पायल डिजाइन

पारंपरिक पायल के बिना करवा चौथ लुक अधूरा है। अगर आप ट्रेडिशनल जूलरी पहनना पसंद करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। पर्ल-स्टोन वर्क पर ऐसी पायल डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर पायल

येलो स्टोन पर तैयार ये डिजाइनर पायल साड़ी और सलवार सूट के साथ गॉर्जियस लुक देगी। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। आप घुंघरू पैर्टन में भी इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

चाणक्य नीति से सीखें सफलता के 5 शॉर्टकट्स, जो तुरंत बदल देते हैं जीवन

चांदी से बनी साड़ी और डबल ईयरिंग्स में बला की सुंदर लगीं मिसेज पटौदी

घंटों की मेहनत मिनटों में, बस इस तरह से करें फ्रिज की क्लीनिंग

खाद से लेकर बालों के लिए है वरदान इस ड्राई फ्रूट के छिलके