Hindi

चांदी से बनी साड़ी और डबल ईयरिंग्स में बला की सुंदर लगीं मिसेज पटौदी

Hindi

हुस्न का जलवा बिखेरती करीना कपूर

44 साल की करीना 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लॉन्च पर जब पहुंची तो सबकी निगाहें उनकी तरफ ही थीं। चमचमाती साड़ी में वो हुस्न का जलवा बिखेर रही थीं।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

चांदी की साड़ी पहन पहुंची मिसेज पटौदी

करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा की कस्टम सिल्वर टिशू साड़ी पहना था। जो असली चांदी से बनी थी। साड़ी के बॉर्डर पर चांदी से जरी और जरदोजी का काम हुआ था।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

साड़ी के साथ कॉरसेट का पेयर शानदार

साड़ी के साथ कॉरसेट का पेयर काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट कर रहा था। कॉरसेट पर भी जरदोजी के साथ सेक्विन और नक्शी का काम किया गया था।

Image credits: our own
Hindi

ट्रेडिशनल +मॉर्डन स्टाइल में साड़ी ड्रेपिंग

मॉर्डन और ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी को करीना ने ड्रेप किया था। परल्लू को कॉरसेट के नीचे से निकालते हुए ऑफ शोल्डर वन साइड स्लीव्स की तरह स्टाइल किया था।

Image credits: rhea kapoor/instagram
Hindi

करीना ने डबल ईयरिंग्स साड़ी के साथ चुना

करीना कपूर ने डबल पैटर्न वाले स्टनिंग ईयरिंग्स को शानदार साड़ी के साथ जोड़ा। आप भी कुछ इस तरह से ईयरिंग्स को पहन कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबो का बिंदी कमाल

बेबो ने साड़ी लुक को पूरा करने के लिए बिंदी लगा रखा था। जो उनके लुक को और भी सुंदर बनाने में मदद कर रही थी।

Image credits: rhea kapoor/instagram

घंटों की मेहनत मिनटों में, बस इस तरह से करें फ्रिज की क्लीनिंग

खाद से लेकर बालों के लिए है वरदान इस ड्राई फ्रूट के छिलके

करीना कपूर जैसा पहनना है हॉट कॉर्सेट ब्लाउज? सीख लें Styling Tips

असली चांदी से लेकर गोल्डन जरी तक, चुनें करीना कपूर से 5 गजब साड़ी Look